जयपुर के प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रमोद भसीन का 83 साल की उम्र में निधन, सांगानेर से लड़ा था चुनाव, सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर
रंगकर्मी प्रमोद भसीन का 83 वर्ष की उम्र में निधन
जयपुर के प्रख्यात रंगकर्मी प्रमोद भसीन का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। उनके निधन से सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर है। भसीन ने 90 के दशक में सांगानेर से चुनाव लड़ा था। परिजनों ने उनकी देह एसएमएस मेडिकल कॉलेज को दान कर दी।
जयपुर। जयपुर के प्रसिद्व रगकर्मी प्रमोद भसीन का आज तड़के निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, वे 83 वर्ष के थे और कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रमोद भसीन के निधन से जयपुर के सांस्कृतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अपनी स्वास्थ समस्या के कारण प्रमोद भसीन कई दिनों से रंगमंच से दूर थे।
इसके साथ ही बता दें कि, प्रमोद भसीन ने 90 के दशक में सांगोनर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि उनको इस चुनाव में जीत हासिल नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी और अपनी पहचान एक मानवतावादी कार्यक्रता के रूप में बनाई।
प्रमोद भसीन के परिवार ने उनके निधन के बाद जानकारी देते हुए कहा कि, उनकी इच्छा के अनुसार उनकी देह को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय अध्यन के लिए दान कर दिया है।

Comment List