प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में कोई मौत नहीं, 26 जिलों में कोई नया मरीज नहीं, 7 जिलों में 22 नए रोगी मिले
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से राहत का सिलसिला जारी है। शनिवार को कोई मौत नहीं हुई और 26 जिलों में एक भी नया रोगी नहीं मिला है। केवल सात जिलों में 22 नए केस सामने आए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 391 रह गई हैं।
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से राहत का सिलसिला जारी है। शनिवार को कोई मौत नहीं हुई और 26 जिलों में एक भी नया रोगी नहीं मिला है। केवल सात जिलों में 22 नए केस सामने आए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 391 रह गई हैं। इनमें भी छह जिलों में एक भी कोरोना का केस नहीं है, जबकि 16 जिलों में एक्टिव केस की संख्या दस से कम हैं। कोरोना से अब तक 8951 की मौतें हो चुकी है, जबकि 944073 अब तक रिकवर हो चुके है। अभी सर्वाधिक एक्टिव केस राजधानी जयपुर में हैं, जो 106 हैं। इसके अलावा उदयपुर में 57, जोधपुर में 34, अलवर में 33, गंगानगर में 23, सीकर एवं नागौर में 16-16 तथा अजमेर एवं बीकानेर में 15-15 एक्टिव केस हैं।
यहां मिले नए रोगी
जयपुर में सात, उदयपुर में छह, गंगानगर में तीन, अजमेर एवं नागौर में दो-दो तथा हनुमानगढ़ एवं जैसलमेर में एक-एक नया रोगी मिला है।
यहां कोई नया रोगी नहीं
अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही एवं टोंक में कोई नया रोगी नहीं मिला है।
Comment List