एनटीए के नतीजे घोषित: 100 एनटीए परसेंटाइल में 4 छात्र तेलंगाना के

14 टॉपर ने 100 स्कोर हासिल किया है, उसमें एक महिला है और 13 पुरुष है। असम की स्नेहा पारीक ने 100 स्कोर किया है। वहीं पुरुषों में राजस्थान के नव्य ने भी टॉप स्कोर किया है।

एनटीए के नतीजे घोषित: 100 एनटीए परसेंटाइल में 4 छात्र तेलंगाना के

एनटीए ने जेईई मेन सेशन वन का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 100 एनटीए स्कोर 14 उम्मीदवारों ने हासिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 4 कैंडिडेट तेलंगाना के है। इसके बाद आंध्र प्रदेश के 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर हासिल किया है।

जयपुर। एनटीए ने जेईई मेन सेशन वन का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 100 एनटीए स्कोर 14 उम्मीदवारों ने हासिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 4 कैंडिडेट तेलंगाना के है। इसके बाद आंध्र प्रदेश के 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर हासिल किया है।
हरियाणा, झारखंड, पंजाब, असम, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के 1-1 कैंडिडेट को 100 एनटीए स्कोर मिला है। दिल्ली से दो टॉपर हैं, जिनका स्कोर 99.9984506 रहा है। जिन 14 टॉपर ने 100 स्कोर हासिल किया है, उसमें एक महिला है और 13 पुरुष है। असम की स्नेहा पारीक ने 100 स्कोर किया है। वहीं पुरुषों में  राजस्थान के नव्य ने भी टॉप स्कोर किया है।

जेईई मेन में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की बाध्यता खत्म: इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ की बाध्यता खत्म कर दी है। जेईई मेन 2022 के आवेदन में यह संशोधन किया है। इस बार जेईई मेन में सेक्शन-ए  और सेक्शन-बी  दोनों में निगेटिव मार्किंग हुई।

जेईई एडवांस के लिए पात्रता कैसे तय होगी: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट में बीई बीटेक पेपर -1 में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें सफल छात्रों को आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। एनटीए स्कोर जेईई एडवांस 2022 के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करेगा। जेईई एडवांस 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जेईई पास करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल 75 फीसदी प्राप्त करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को कम से कम 65% का कुल स्कोर लाने होंगे।

जेईई मैन्स: 29 प्रतिशत छात्राएं, बढ़ा ग्राफ: इस बार जेईई मेन में 221719 छात्राओं ने एग्जाम दिया है, जो लगभग 29 प्रतिशत है। चार साल पहले तक यह संख्या 15 प्रतिशत से कम थी।

यह हैं जयपुर के होनहार
जयपुर की विशाखा अग्रवाल 99.993 परसेंटाइल स्कोर के साथ छात्राओं में अव्वल रही है। नमन गुप्ता 99.998 परसेंटाइल स्कोर रहा है। वहीं 11 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में 99 परसेंटाइल और उससे अधिक का प्रभावशाली स्कोर किया। इनमें अविनाश मीणा 99.4802495, दीक्षांत खंडेलवाल 99.8789835, निमिश नतानी 99.7005709, कशिश अग्रवाल 99.5210011, अनीशा सैनी 99.2613503, राणा दास 99.2299707, अंगद सिंह 99.9093041, पीयूष कुलदीप 99.87205. 11, यश शर्मा 99.8720589, हिमांशु 99.4781413, और कनिका चतुर्वेदी 99.4554703 परसेंटाइल एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इसके अलावा 13 स्टूडेंट्स ने 99.9 स्कोर किया। इसके साथ ही 126 स्टूडेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। जयपुर के लवकेश महार ने एसटी कैटेगरी में नेशनल लेवल पर तृतीय तथा राजस्थान स्टेट लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Read More स्कूल प्राइवेट हो या सरकारी, समान यूनिफॉर्म की तैयारी

सत्यम गुप्ता को मिले 99.99 प्रतिशत अंक
जयपुर के सत्यम गुप्ता ने 99.998 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सत्यम पिछले दो साल से बंसल क्लासेज से नियमित तैयारी कर रहे थे। उसने 2021 में केवीपीवाई एआईआर 65 और एनटीएसई 2020 में एनसीईआरटी दिल्ली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Read More ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि

स्नेहा ने 300 स्कोर के साथ किया टॉप, ये रही रणनीति
असम गुवाहाटी की रहने वाली और कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाली स्नेहा पारीक ने 300 में 300 का परफेक्ट स्कोर हासिल कर टॉप रैंक हासिल की है। पारीक कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती हैं और आईआईटी में एडमिशन लेना चाहती हैं। अगर मेरा कोर्स शामिल हुआ तो मैं आईआईटी-बॉम्बे चुनना पसंद करूंगी। स्नेहा ने कहा कि वह पिछले दो साल से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) की तैयारी पर फोकस कर रही है और इस दौरान सोशल मीडिया और अन्य एंटरटेनमेंट की चीजों से वह दूर रही। स्नेहा रोज लगभग 12 से 13 घंटे पढ़ाई करती थी और उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं से ज्यादा जेईई की तैयारी पर फोकस किया था।

Read More विदेशी स्टूडेंट्स व प्रवासी भारतीयों को प्रवेश का मौका

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत