फायरिंग की घटना के विरोध में ग्रामीणों का धरना

एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर फायरिंग की घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फायरिंग की घटना के विरोध में ग्रामीणों का धरना

फायरिंग में मुरारी उर्फ कल्ली पुत्र रुग्गी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को काफी संख्या में लोग एकत्र होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दिया।

 हिण्डौन सिटी।  खरेटा ग्राम पंचायत के गांव झिरना में एक दिन पहले हुई फायरिंग की घटना के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने यहां उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया। बाद में एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर फायरिंग की घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसडीओ ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल गिरीश अलीपुरा, पार्षद केशु हरसाना, पूर्व पार्षद गोपेंद्र सिंह, ग्रामीण मानसिंह, केशव, महाराज सिंह, जगदीश, देशराज, शिवराम, रूपी, प्रकाश आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत खरेटा के गांव झिरना में एक दिन पहले पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने आकर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मुरारी उर्फ कल्ली पुत्र रुग्गी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को काफी संख्या में लोग एकत्र होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दिया। बाद में एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि  सरपंच के भाई से एक पचफेरा बरामद कर सदर पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप लगाया गया है कि सरपंच और सदर पुलिस की मिलीभगत से दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे पीड़ित पक्ष के लोगों में रोष व्याप्त है। कहा गया है कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत