
तमिलनाडु: फिल्म निर्माता अंबू चेझियान के घर पर आयकर का छापा
इससे पहले भी फरवरी 2020 में हो चुकी है कार्रवाई
एक फाइनेंसर से अब फिल्म निर्माता बने अम्बु चेझियान के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर छापे मारे गए। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी 2020 में आयकर विभाग ने अंबु चेझियान के चेन्नई और मदुरै के विभिन्न ठिकानों से 75 करोड़ रुपये की अकूत राशि जब्त की थी।
चेन्नई। आयकर अधिकारियों ने मंगलवार को तमिलनाडु के फिल्म निर्माता, वितरक एवं फाइनेंसर अम्बु चेझियान के कई परिसरों पर कर चोरी के आरोप में छापे मारे। गोपुरम फिल्म्स के फाइनेंसर-निर्माता अंबु चेझियान, ड्रीम वारियर पिक्चर्स के कलाईपुली एस. थानू, एस.आर. प्रभु के आवासीय और कार्यालय परिसरों में छापेमारी की गई। मंगलवार सुबह शुरू हुई एक साथ छापेमारी चेन्नई और मदुरै सहित 40 से अधिक ठिकानों पर हुई। एक फाइनेंसर से अब फिल्म निर्माता बने अम्बु चेझियान के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर छापे मारे गए। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी 2020 में आयकर विभाग ने अंबु चेझियान के चेन्नई और मदुरै के विभिन्न ठिकानों से 75 करोड़ रुपये की अकूत राशि जब्त की थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List