बेटों से दो कदम आगे निकल रही हमारी उड़न परियां

एथलीट में दिखा रही कौशल

बेटों से दो कदम आगे निकल रही हमारी उड़न परियां

कोटा की बेटियां भी एथलीट में बेटों से एक कदम आगे निकलकर नाम रोशन कर रही है।भारत के कई खिलाड़ियों ऐसे हुए हैं जिनकी मिसाल युवा पीढ़ी को दी जाती है। एथलीट में उड़न परी का खिताब हासिल करनी वाली पीटी ऊषा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी खेल प्रतिभा से प्रेरणा लेकर कोटा में भी कई महिला खिलाड़ी खेल दुनिया में परचम लहराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

कोटा। म्हारी छोरियां छौरा से कम छ के...यह फिल्मी डायलॉग देशभर में काफी चर्चित हुआ था। उसी की तर्ज पर कोटा की बेटियां भी एथलीट में बेटों से एक कदम आगे निकलकर नाम रोशन कर रही है।भारत के कई खिलाड़ियों ऐसे हुए हैं जिनकी मिसाल युवा पीढ़ी को दी जाती है। एथलीट में उड़न परी का खिताब हासिल करनी वाली पीटी ऊषा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी खेल प्रतिभा से प्रेरणा लेकर कोटा में भी कई महिला खिलाड़ी खेल दुनिया में परचम लहराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इन प्रतिभाओं को खेल दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए खेल संघ के पदाधिकारी भी काफी मेहनत कर रहे हैं। नियमित कड़े अभ्यास से अब तक कोटा की कई महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर कोटा व राजस्थान का नाम रोशन कर चुकी है। अब एथलीट खिलाड़ियों की संख्या भी निरन्तर बढ़ती जा रही है। स्टेडियम में कड़ा अभ्यास जारी एथलीट में अब महिला खिलाड़ियों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। स्कूली शिक्षा के खेल कैलेंडर में एथलीट स्पर्धा शामिल होने के कारण कम उम्र में ही बालिकाओं को इसके लिए तैयार करना शुरू कर दिया जाता है। वहीं खेल संघ की तरफ से प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान किया जाता है। इसी का परिणाम है कि कोटा में भी महिला खिलाड़ियों की एथलीट में भागीदारी बढ़ती जा रही है। नयापुरा स्थित स्टेडियम में खिलाड़ियों को सुबह व शाम को नियमित प्रैक्टिस करवाई जा रही है। इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए खेल कोच भी पूरी मेहनत कर रहे हैं। एथलीट खेल संघ की सक्रियता से कोटा में अब तक कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी है। वर्ष 2017 में राजस्थान जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता और वर्ष 2021 में राजस्थान क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिनमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भर चुकी उड़ान एथलीट संघ कोटा के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि कोटा से प्रतिवर्ष 150 से 200 खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। गत वर्ष 4 छात्राओं ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लिया था। दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई थी। राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रमिला, स्कूल नेशनल में शिवांगी सेठी, जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मूमल देवड़ा, राजप्रीत कौर, भूमि चौधरी, चंचल चौधरी, महिला चौधरी अब प्रतिभा दिखा चुकी हैं।

इनका कहना है...... निरन्तर प्रयास व कड़े अभ्यास से हर खेल में सफलता प्राप्त की जा सकती है। वह कम उम्र से एथलीट खेल में अभ्यास कर रही है और अब तक कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी है। वर्ष 2015 में जालंधर पंजाब में आयोजित नेशनल स्पोर्टस में गोल्ड मेडल, वर्ष 2017 में लॉंग जम्प में गोल्ड मेडल और अलवर में आयोजित वेस्ट जोन नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर कोटा का नाम रोशन कर चुकी है। अब राष्टÑीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है। -मूमल देवड़ा, एथलीट खिलाड़ी एथलीट खेल संघ

प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच उपलब्ध करवा रहा है। खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सिंथेटिक ट्रेक की मांग की गई थी। इस मांग को पूरा करने पर एथलेीट संघ के पदाधिकारी व सभी खिलाड़ी उनका आभार जताते हैं। सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण होने के बाद खिलाड़ियों को कोटा में भी राष्टÑीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगी। -विशाल शर्मा, जिलाध्यक्ष एथलीट संघ कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत