आखिर आर्यन रिहा

आखिर आर्यन रिहा

आर्यन खान हुए जेल से रिहा

आखिरकार मुंबई हाईकोर्ट ने क्रूज पोत पर मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को गुरुवार को रिहाई के आदेश दे दिए। मुंबई के तट से एक क्रूज जहाज पर से 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान अभिनेता शाहरूख खान के पुत्र हैं। न्यायमूर्ति एनडब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ ने मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेन्ट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी। अदालत में आर्यन के वकीलों ने तर्क दिया कि आर्यन और उसके साथियों के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली और न ही कुछ और बरामद हुआ और न ही वे ड्रग्स सेवन करते पाए गए। अरबाज के जूते से 6 ग्र्राम ड्रग्स मिली थी, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि यह आर्यन के सेवन के लिए थी। इतनी मामूली मात्रा में ड्रग्स का रखना या मिलना कोई गंभीर अपराध नहीं है। इस प्रकार के छोटे मामलों में पहले नोटिस दिया जाता है, पूछताछ होती है, लेकिन सीधे गिरफ्तारी का कोई कारण नहीं बनता? फिर गिरफ्तारी से पहले आर्यन कराई गई दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आर्यन की जमानत का फैसला सुना दिया। एनसीबी बचाव पक्ष के सवालों व दलीलों का कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई। आर्यन की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक कई सवाल उठते रहे और इसी बीच एनसीबी के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ की वसूली की चर्चा बीच में आ गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी कर दिया गया है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद में उसकी जमानत की कोशिशें तेजी से शुरू हो गई। अदालतों में लंबी बहसें भी चलती रहीं, लेकिन एनसीबी तरह-तरह के आरोप लगाकर जमानत को रोके रखा। आखिर बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत में सबूत पेश करने की बात कही तो एनसीबी पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाई। इससे एनसीबी की साख का बट्टा लगा है और अब तो सवाल खड़ा होता है आखिर को 21-22 दिनों तक हिरासत में क्यों रखा गया? बेशक देश में, मादक पदार्थों का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है और युवा पीढ़ी इसका सेवन भी करती है। नशे के कारोबार पर नियंत्रण पाना जरूरी है और यह बड़ी चुनौती भी है, लेकिन आर्यन खान का मामला रहस्यमयी ही रहा। गिरफ्तारी भी वाजिब नहीं लगी। एनसीबी अधिकारियों पर वसूली के आरोप लगते हैं, तो आखिर मादक कारोबार के नेटवर्क को कैसे खत्म किया जा सकेगा?

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें