पुरानी आबादी में नहीं बंट रहे पट्टे, अब घर-घर जाकर सफाई कर्मचारी लोगों को करेंगे जागरूक

पुरानी आबादी में नहीं बंट रहे पट्टे, अब घर-घर जाकर सफाई कर्मचारी लोगों को करेंगे जागरूक

सफाईकर्मी, सफाई निरीक्षक सात दिवस में इस सर्वे कार्य को पूरा करेंगे।

जयपुर। शहरों के पुरानी आबादी क्षेत्र में बसे लोगों को पट्टे देने के लिए कानून की धारा 60ए का प्रावधान भी कोई खास असर नहीं दिखा रहा है। इन क्षेत्रों में पट्टे देने के लिए दी गई रियायतों के बाद भी लोग पट्टा लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में अब सभी निकायों के तमाम सफाई कर्मचारियों को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और छूट की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सफाईकर्मी, सफाई निरीक्षक सात दिवस में इस सर्वे कार्य को पूरा करेंगे।

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से आम जनता को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य के नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का मुख्य चरण  31 मार्च 2022 तक संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अधिक से अधिक लाभांवित करना तथा उनसे संबंधित प्रकरणों / समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान करना है। अभियान के अन्तर्गत अभियान अवधि में 69-A के अन्तर्गत पट्टे जारी करने के लिए  शुल्क को कम कर दिया गया है। ऐसे में शहर के चारदिवारी / सघन आबादी क्षेत्र के मकानात का सघन सर्वे कराया जाए तथा शुल्क कम होने की जानकारी क्षेत्र को लोगों को दी जाकर राज्य सरकार द्वारा दी गई छूटों का अधिकाधिक प्रचार प्रचार किया जाए ताकि अधिक लोग पट्टे के लिए आवेदन कर सके। स्वायत शासन विभाग ने यह कार्य सफाई कर्मचारी / निरीक्षक / अन्य कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर जाकर निर्धारित प्रपत्र में 07 दिवस में सर्वे करवाने के लिए सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स