मासिक वायदा सौदा निपटान से सेंसक्स-निफ्टी पर दबाव

जापान के निक्केई में 0.95 प्रतिशत की तेजी रही

मासिक वायदा सौदा निपटान से सेंसक्स-निफ्टी पर दबाव

पावर, यूटिलिटीज और आईटी समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी सातवें दिन भी दबाव में रहे। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.31 प्रतिशत चढ़कर 24,512.97 अंक और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत की तेजी लेकर 28,047.11 अंक पर रहा।

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सितंबर के मासिक वायदा सौदा निपटान पर निवेशकों की सतर्कता बरतते हुए पावर, यूटिलिटीज और आईटी समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी सातवें दिन भी दबाव में रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 188.32 अंक टूटकर 56409.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.50 अंक फिसलकर 16818.10 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.31 प्रतिशत चढ़कर 24,512.97 अंक और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत की तेजी लेकर 28,047.11 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3562 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1543 में नरमी जबकि 1884 में बढ़त रही वहीं 135 कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 23 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 27 में लिवाली हुई।इस दौरान बीएसई के दस समूहों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। सीडी 0.47, वित्तीय सेवाएं 0.33, आईटी 0.60, दूरसंचार 0.01, यूटिलिटीज 1.38, ऑटो 0.29, बैंकिंग 0.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.23, पावर 1.30 और टेक समूह के शेयर 0.34 प्रतिशत टूटे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.35, जर्मनी का डैक्स 1.33, हांगकांग का हैंगसेंग  और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत गिर गया जबकि जापान के निक्केई में 0.95 प्रतिशत की तेजी रही।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग