
पदक विजेता मुक्केबाजों को सम्मानित किया
76 वीं ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप
जयपुर मंडल के रेल प्रबंधक और जयपुर खेल सचिव एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर किशन स्वरूप ने पदक विजेताओं को बुके प्रदान कर सम्मानित किया।
जयपुर। रेल प्रबंधक कार्यालय में गुवाहाटी में सम्पन्न हुई 76 वीं ऑल इंडिया पुरुष और 15 वीं ऑल इंडिया महिला अंतर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। जयपुर मंडल के रेल प्रबंधक और जयपुर खेल सचिव एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर किशन स्वरूप ने पदक विजेताओं को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी सागरमल घायल व अर्जुन अवॉर्डी सोनिया लाठर एवं सनी घायल भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एनडब्ल्यूआर की महिला टीम ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक सहित 9 पदक जीत 11 वीं बार ओवरऑल बॉक्सिंग चैंपिनयनशिप जीत ली। एनडब्ल्यूआर के लिए सोनिया (57 किग्रा), पूजा (66 किग्रा), सीमा (75 किग्रा) और नुपुर (81से अधिक) ने स्वर्ण पदक व मीनाक्षी (52 किग्रा) और मीना रानी (70 किग्रा) ने रजत पदक जीते। वही पुरुष टीम ने दो रजत जीते। ये पदक सनी धायल (75 किग्रा) और विजेन्द्र (92 किग्रा) ने जीते।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List