फ्रांस में मई दिवस पर कट्टरपंथियों के हमले में 12 पुलिस अधिकारी घायल

फ्रांस में मई दिवस पर कट्टरपंथियों के हमले में 12 पुलिस अधिकारी घायल

फ्रांस की राजधानी पेरिस में मई दिवस के मौके पर कट्टरपंथियों के हमले में 12 पुलिस अधिकारी घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में मई दिवस के मौके पर कट्टरपंथियों के हमले में 12 पुलिस अधिकारी घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्रांसीसी ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस में मई दिवस के प्रदर्शन के दौरान विरोध  प्रदर्शन शुरू हो गया था और पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल लोगों को आगे बढऩे से रोकने के लिये लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया था। प्रदर्शन शुरू होने के कुछ ही समय बाद ब्लैक ब्लॉक कट्टरपंथियों ने दुकान की खिड़कियों और बस स्टॉप के शीशे तोड़ना शुरू कर दिया जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर पटाखे आतिशबाजी और कांच की बोतलें फेंके वहीं पुलिस ने कई बार लाठियों तथा आंसू गैस का उपयोग किया। 

फ्रांस के जनरल कन्फेडरेशन ऑफ लेबर (सीजीटी) ने कहा कि मई दिवस पर दो लाख से अधिक लोग पेरिस की सड़कों पर उतरे थे जबकि गृह मंत्रालय ने प्रदर्शनकारियों की संख्या 1,21,000 बतायी है। 

Post Comment

Comment List

Latest News