पुलिस औऱ डकैत गिरोह के बीच फायरिंग एक डकैत गिरफ्तार

पुलिस औऱ डकैत गिरोह के बीच फायरिंग एक डकैत गिरफ्तार

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में पुलिस एवं डीएसटी टीम की लुक्का डकैत गिरोह के साथ बीहड़ों में अंधाधुंध हुई पुलिस और डकैत गिरोह के बीच फायरिंग में एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। 

 धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में पुलिस एवं डीएसटी टीम की लुक्का डकैत गिरोह के साथ बीहड़ों में अंधाधुंध हुई पुलिस और डकैत गिरोह के बीच फायरिंग में एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ गत देर रात सिद्ध बाबा मन्दिर के पास जुगईपुरा के बीहडों में हुई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 100 से भी अधिक राउंड फायरिंग हुई। गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीश बताया गया है। मुठभेड़ के दौरान अन्धेरे एवं बीहड का फायदा उठाकर लुक्का गिरोह का सरगना धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का अपने पांच साथियों सहित फरार हो जाने में कामयाब रहा जिसके लिये पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। 

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि सूचना पर थानाधिकारी परमजीत सिंह ने डीएसटी टीम के साथ सिद्ध बाबा मन्दिर के पास जुगईपुरा के बीहडों में गिरोह की घेराबंदी की गयी तभी बदमाशों की तरफ से करीब 50-60 राउण्ड फायर किये गये। जबाब में थाना दिहौली एवं डीएसटी टीम द्वारा 45 राउण्ड फायर करते कांस्टेबल सुरेश कुमार द्वारा लुक्का गैंग के एक सदस्य बदमाश सतीश को धर दबोचा गया। साथ ही डीएसटी टीम द्वारा लुक्का गिरोह द्वारा भागने के उपयोग में ली जा रही एक अपाची मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया।

मुठभेड़ के दौरान गिरोह का सरगना धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का विष्णु उर्फ भगत निवासी करका खेरली तहसीला निवासी मौरोली हनुमानदास निवासी तिघरा सोनू निवासी अतिराजका पुरा एवं सोनू पंडित निवासी सादिकपुर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाशों की सूचना देने वाले के नाम गोपनीय रख पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

किसानों की जमीनों की नीलामी कांग्रेस की गलत नीतियों की देन : राजेंद्र राठौड किसानों की जमीनों की नीलामी कांग्रेस की गलत नीतियों की देन : राजेंद्र राठौड
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि...
मौसमी बीमारियों की नियमित रूप से करें मॉनिटरिंग : शुभ्रा सिंह
गर्मियों में प्रभारी करेंगे स्कूलों का दौरा, रिपोर्ट आधार पर शैक्षणिक गुणवत्ता पर होंगे फैसले
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 93 हजार पार, शुद्ध सोना 77,000 के निकट
दिल्ली-मुंबई ​​​​​​​एक्सप्रेस वे तीन पर ट्रकों में भिड़ंत, कबाड़ हुए केबिन में फंसे दो लोगों की मौत, दो जने गंभीर घायल
19 हजार किलो से अधिक मिलावटी मसाले सीज
नमूने घटिया मिलने पर 10 दवाओं की आपूर्ति पर प्रतिबंध