4.jpg)
हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की दिनदहाड़े हत्या
एक छात्रा की फीस जमा कराने आए पिता को भी मारी गोली
राजू ठेहट की हत्या के बाद बदमाश रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली ‘राम राम सभी भाइयों को आज ये जो राजू ठेहट की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस विश्नोई ग्रुप) लेता हूं।
ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर,सीकर। कोचिंग की ड्रेस पहनकर आए बदमाशों ने शनिवार को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट पर उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। बदमाश हत्या करने के बाद मुख्य सड़क पर हाथों में हथियार लहराते हुए हवाई फायर कर फरार हो गए।
बदमाशों ने भागने के लिए एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी क्रेटा गाड़ी को लूटा और उसमें बैठकर पंजाब व हरियाणा की ओर भागने लगे। लेकिन बदमाश लूटी हुई गाड़ी से झुंझुनूं की तरफ रवाना हो गए और हवाई फायर करते हुए बाघोली नदी के पास छिप गए। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेरने के लिए आॅपरेशन चलाया। इधर, राजू ठेहट की हत्या के दौरान हुई फायरिंग में पास ही स्थित निजी कोचिंग में पढ़ रही बेटी से मिलने आए पिता ताराचंद कड़वासरा की गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों समेत अन्य ने कहा कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक शव नहीं लेंगे। परिजन धरने पर बैठ गए और हंगामा किया। दिनदहाडे फायरिंग के बाद सीकर में तनाव के हालात बने हुए हैं और बाजार भी बंद करा गए।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई है। परिजनों से मिलने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी सीकर पहुंचे। इन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। सूत्रों की मानें तो हत्यारे कोचिंग की आड़ में लगातार रैकी कर रहे थे और हत्या करने के लिए इन्होंने कोचिंग की टी-शर्ट भी पहनी थी। बदमाशों के पास टी-शर्ट कहां से आई, पुलिस जानकारी जुटा रही है।
राजू ठेहट की हत्या के बाद बदमाश रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली ‘राम राम सभी भाइयों को आज ये जो राजू ठेहट की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस विश्नोई ग्रुप) लेता हूं। ये हमारे बड़े भाई आंनदपालजी और बलवीरजी की हत्या में शामिल था, जिसका बदला आज हमने इसे मारकर पूरा किया है। रही बात हमारे और दुश्मनों की तो उनसे भी जल्द मुलाकात होगी। जय बजरंग बली।’
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List