देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 72 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, अकेले महाराष्ट्र में करीब 40 हजार रोगी

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 72 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, अकेले महाराष्ट्र में करीब 40 हजार रोगी

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 72 हजार के पार पहुंच गए और 459 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 72 हजार के पार पहुंच गए और 459 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है। इस दौरान 40,382 मरीज स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 हो गया है। इसी अवधि में 459 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,62,927 हो गया है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 5,84,055 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी दर घटकर 93.89 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर 1.33 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर ने कोहराम मचा रखा है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 39,544 नए केस दर्ज हुए और 227 मौतें हुईं। राज्य में सक्रिय मामले 15717 बढ़कर 3,57,604 हो गए है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,649 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 599 बढ़कर 25559 हो गए हैं, जबकि 4621 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1409 बढ़कर 8838 हो गए हैं और अब तक 11,027 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 3472 बढ़कर 25,529 हो गए हैं और अब तक 4,170 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 2707 बढ़कर 28,267 हो गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 12,567 हो गया है। पंजाब में सक्रिय मामले 101 बढ़कर 23,832 हो गए हैं, जबकि 6,868 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1033 बढ़कर 15,879 हो गई है तथा अब तक 12,719 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1062 बढ़कर 17,096 हो गए हैं, जबकि 3,986 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 347 बढ़कर 12,610 हो गए हैं तथा अब तक 4,519 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में बीते 24 घंटों में सक्रिय मामले 289 बढ़कर 9,726 हो गए है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 3155 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 472 बढ़कर 5775 हो गए हैं और राज्य में अब तक 10,329 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 546 बढ़कर 5511 हो गए हैं और 1,701 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 724 बढ़कर 7338 पहुंच गए हैं, जबकि 7,217 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 653 बढ़कर 9848 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 8,811 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 124 बढ़कर 1480 हो गए हैं, जबकि राज्य में 1,576 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2818, जम्मू-कश्मीर में 1990, ओडिशा में 1924, उत्तराखंड में 1711, असम में 1105, झारखंड में 1113, हिमाचल प्रदेश में 1048, गोवा में 830, पुड्डुचेरी में 682, त्रिपुरा में 392, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 372, मेघालय में 150, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News