प्रदेश में तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर : 1102 नए रोगी, 6 की मौत, 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

  प्रदेश में तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर  : 1102 नए रोगी,  6 की मौत,  20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

नवज्योति का सटीक निकला आंकलन

जयपुर। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। सोमवार को 1102 ही नए केस मिले और 6 मौतें भी हुई। बड़ी राहत यह है कि प्रदेश के 29 जिलों में 50 या इससे कम ही नए केस मिले हैं। जयपुर में भी नए पॉजिटिव केसों की संख्या 336 ही है। प्रदेश में मरीज घटने के साथ ही रिकवरी तीन गुना है। एक्टिव केस भी अब घटकर 18982 ही रह गए हैं। यूं ही रिकवरी रेट बनी रही तो आगामी दस दिनों में एक्टिव केस एक हजार से भी कम रह जाएंगे। सोमवार को कुल 12876 जांचों के हिसाब से प्रदेश की 8.55 और जयपुर में 4141 जांचों के हिसाब से 8.11 संक्रमण दर रही है।

नवज्योति का सटीक निकला आंकलन
राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर पर दैनिक नवज्योति का पहली और दूसरी लहर में मरीज, समयावधि और ट्रेंड के आधार पर किया गया आंकलन सटीक निकला। दैनिक नवज्योति ने 11 जनवरी को मुख्य पृष्ठ पर तीसरी लहर के बारे में ‘इसी माह पीक संभव, 15 फरवरी तक राहत की उम्मीद’ शीर्षक से लीड समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें बताया था कि जनवरी माह में ही तीसरी लहर का पीक आएगा और 15 फरवरी तक संक्रमण से बड़ी राहत मिल जाएगी। उसी के अनुरूप प्रदेश में 21 जनवरी को कोरोना का पीक आया, जिसमें 16,878 मरीज एक दिन में आए थे। वहीं अब 14 फरवरी यानी सोमवार को प्रदेश में 1102 ही नए संक्रमित आए हैं।

जिलों में कितने नए रोगी
जयपुर-336, राजसमंद-106, जोधपुर-85, बांसवाड़ा-70, नागौर-50, अलवर-49, भीलवाड़ा-गंगानगर में 37-37, बारां-36, अजमेर-35, पाली-31, सिरोही-30, कोटा-24, झालावाड़-22, झुंझुनूं-20, उदयपुर-19, प्रतापगढ़-14, सीकर-13, डूंगरपुर-12, करौली-11, चित्तौड़गढ़-10, दौसा-जैसलमेर-टोंक में 8-8, धौलपुर-6,भीलवाड़ा-बाड़मेर-बूंदी-सवाईमाधोपुर में 5-5, भरतपुर-3, जालौर-चूरू में 1-1, हनुमानगढ़ में कोई नया रोगी नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत