डिब्बे छोड़ दो किमी तक दौड़ गई ट्रेन, बड़ा हादसा टला

कपलिंग टूटने से इंजन से अलग हुई मालगाड़ी

डिब्बे छोड़ दो किमी तक दौड़ गई ट्रेन, बड़ा हादसा टला

चलती मालगाड़ी की अचानक कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी और इंजन के साथ कुछ डिब्बे अलग हो गए, जबकि करीब 40 डिब्बे पटरी पर ही रह गए।

बयाना। चलती मालगाड़ी की अचानक कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी और इंजन के साथ कुछ डिब्बे अलग हो गए, जबकि करीब 40 डिब्बे पटरी पर ही रह गए। करीब 2 किलोमीटर दूरी तक इंजन के पहुंच जाने पर वहां लाइन के पास कार्य कर रहे रेलकर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पहले मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर गिट्टियां डालकर रोका। इसके बाद इसकी सूचना रेलवे स्टेशन को दी। जिस पर इस इंजन व कुछ डिब्बों के साथ पीछे छूटे मालगाड़ी के डिब्बों के बीच टूटी कपलिंग को फिर से जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया। कपलिंग टूटने की जानकारी गाड़ी के गार्ड को नहीं हो सकी तथा लाइन पर कार्य कर रहे गैगमैनों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मालगाड़ी गुजरात से तुगलकाबाद की ओर जा रही थी। बयाना-भरतपुर रेल लाइन पर सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से करीब एक घंटा देरी से रवाना हो सकी।




Post Comment

Comment List

Latest News