
बयाना के गांव सिकन्दरा में बीती रात क्षेत्र के गांव रामपुरा से दो लड़कों की बरात आई थी। दोनों लड़कियों की शादी भी धूमधाम के साथ हुई और दोनों ही दूल्हों ने दुल्हनों के साथ फेरे भी लिए, लेकिन सुबह जब बरात दुल्हनों को विदा कर ले जाने लगी, तो थाली में पांच लाख रुपए की मांग पर अड़े दूल्हे के पिता और रिश्तेदारों ने मामला बिगाड़ दिया।