मोती महल पर रियासतकालीन झण्डा फहराने को लेकर बवाल : जमीन और महल मेरे नाम तो ये लड़का कौन एफआईआर दर्ज कराने वाला- विश्वेन्द्र

अनिरुद्ध सिंह ने मनुदेव सिनसिनी सहित दो अज्ञातों के खिलाफ दर्ज कराया था मामला

मोती महल पर रियासतकालीन झण्डा फहराने को लेकर बवाल : जमीन और महल मेरे नाम तो ये लड़का कौन एफआईआर दर्ज कराने वाला- विश्वेन्द्र

आने वाली पीढी हमको माफ नहीं करेगी, इसलिए मैंने किसी भी प्रकार के लोगों को साथ न लेकर अकेले ही मोती महल जाने का निर्णय लिया और मोती महल के अंदर घुसकर 30 से 40 मिनट तक रहकर रियासतकालीन झण्डा फहराया।

भरतपुर। मोती महल पर रियासतकालीन झण्डा फहराने को लेकर दिए गए अल्टीमेटम को देखते हुए पुलिस व प्रशासन द्वारा गत रविवार को सुबह 6 बजे से ही चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए थे और रात्रि को जैसे ही पुलिस के दस्ते महल के बाहर से हटे, त्यों ही मनुदेव सिनसिनी ने अपनी एसयूवी गाडी से महल के गेट को टक्कर मारकर तोड़ दिया और अंदर घुस गए और मोती महल प्रांगण में रियासतकालीन झण्डा फहरा दिया। सोमवार सुबह अनिरूद्ध सिंह ने पत्रकारों को बताया कि देर रात्रि मनुदेव सिनसिनी अपने दो साथियों सहित एसयूवी गाड़ी से महल का गेट तोड़कर अंदर घुसे। तभी गार्ड आ गए जिन्हें देखकर अपनी गाडी छोड़ तीनों लोग भाग खडे हुए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और जबरन महल में गेट तोडकर घुसने का मामला मनुदेव सिनसिनी सहित दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया। वहीं मनुदेव सिनसिनी ने सिनसिनी गांव में उपस्थित समस्त सरदारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से राष्ट्र ध्वज महल पर लगाया गया, तभी से मैं सो नहीं पा रहा था कि रियासतकालीन झण्डा मोती महल पर हमारे जिंदा रहते नहीं फहराया गया तो कभी भी झण्डा नहीं फहराया जाएगा।

आने वाली पीढी हमको माफ नहीं करेगी, इसलिए मैंने किसी भी प्रकार के लोगों को साथ न लेकर अकेले ही मोती महल जाने का निर्णय लिया और मोती महल के अंदर घुसकर 30 से 40 मिनट तक रहकर रियासतकालीन झण्डा फहराया। वहीं मनुदेव सिनसिनी और उनके साथियों द्वारा सिनसिनी गांव में सिनसिना बाबा मंदिर के प्रांगण में एक बैठक की गई जिसमें दौलतराम फौजदार ने पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से स्पीकर ऑन कर माइक लगाकर उपस्थित लोगों की बात कराई गई। इस पर विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जमीन मेरे नाम, महल मेरे नाम तो ये लड़का कौन  होता है मामला दर्ज कराने वाला और उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मोबाइल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता की जा चुकी है मनुदेव और उसके साथियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं उपस्थित लोगों को विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि भरतपुर के स्थापना दिवस बसंत पंचमी पर वह महल के अंदर जाएंगे और तभी रियासतकालीन झण्डा भी लगेगा। इस मौके पर उपस्थित समस्त लोगों द्वारा मनुदेव सिनसिनी का फैंटा, साफा व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया और सिनसिनी गांव की परिक्रमा भी की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के... बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के...
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी...
विश्वविद्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर लिया हिस्सा 
राजद विधायक दल का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव को बनाया विपक्ष का नेता
बीएलओ के आत्महत्या को लेकर गहरा आक्रोश किया व्यक्त, अभिभावक संघ ने उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की
सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित 
डॉ. हेतु भारद्वाज को मिला “मान बहादुर सिंह लहक सम्मान–2025” साहित्य, समाज और मूल्यों पर हुई सार्थक चर्चा
उपापन संस्थाओं में न्यूनतम बोलीदाता चयन पर वित्त विभाग ने जारी किए नए निर्देश, एल-2 बोलीदाता को भी मौका मिलेगा