सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म, नवजात ने एम्बुलेंस में तोड़ा दम

जनाना अस्पताल से ऑक्सीजन सपोर्ट पर किया था जयपुर रैफर, एम्बुलेंस चालक फरार

सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म, नवजात ने एम्बुलेंस में तोड़ा दम

बस्सी से आटो में मृत नवजात का शव लेकर देर शाम परिजन भरतपुर जनाना अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के विरोध विरोध जताया।

भरतपुर। शहर के जनाना अस्पताल से जयपुर रैफर किए गए नवजात की रास्ते में ही एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से मौत हो गई। वापस आकर पिता नवजात के शव को हाथों में लेकर जनाना अस्पताल पहुंचा और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार सिकंदरा निवासी मुकेश जाटव के नवजात बेटे को सांस लेने में परेशानी होने पर शुक्रवार दोपहर शहर के जनाना अस्पताल से जयपुर के जेके लोन अस्पताल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रैफर किया गया।

अस्पताल ने मुहैया कराई थी एम्बुलेंस
पीड़ित के अनुसार एम्बुलेंस अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। रास्ते में बस्सी के निकट परिजनों को शक हुआ कि ऑक्सीजन बंद हो चुकी है। वे तुरंत बस्सी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को ऑक्सीजन न मिलने पर मृत घोषित कर दिया। एम्बुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस्सी से आटो में मृत नवजात का शव लेकर देर शाम परिजन भरतपुर जनाना अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के विरोध विरोध जताया। इसके बाद मामला दर्ज कराने मथुरागेट थाने पहुंचा। 

इनका कहना है
अस्पताल प्रशासन ने परिजनों पर नशे में होने का आरोप लगाया। एंबुलेंस एसोसिएशन के ठेकेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक जने ने शराब पी रखी थी। बालाजी के आसपास उन्होंने बच्चे को दूध पिलाया, जिससे बच्चा नीला पड़ गया। ऐसे में शराब पीकर बैठे व्यक्ति ने आॅक्सीजन तेज कर दी। वह गाड़ी तेज चलाने के लिए कहता रहा।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

इजरायल ने हमास के वरिष्ठ कमांडर को किया ढेर :  शीर्ष सरगनाओं में से एक था, संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघनों के लिए सीधे तौर पर था जिम्मेदार  इजरायल ने हमास के वरिष्ठ कमांडर को किया ढेर :  शीर्ष सरगनाओं में से एक था, संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघनों के लिए सीधे तौर पर था जिम्मेदार 
आईडीएफ ने यह भी दावा किया कि साद हाल के महीनों में हमास द्वारा संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघनों के...
स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम : जलमहल की पाल पर मुख्यमंत्री ने लगाई झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश
अमेरिका के विश्वविद्यालय में गोलीबारी : 2 लोगों की मौत, सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह 
दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बेहद खतरनाक : 460 पर पहुंचा एक्यूआई, तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक
हवामहल में स्वच्छता का संदेश : स्टाफ और गाइडों ने किया श्रमदान, स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक स्मारक के हर कोने में चली सफाई मुहिम
सुशासन पखवाड़ा : भाजपा ने  नियुक्त किए संभाग प्रभारी और समन्वयक, राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की संभालेंगे कमान
कांग्रेस के समय प्रदेश में जंगलराज था : राजस्थान की जनता को भ्रमित करने का किया प्रयास, बेढम ने कहा- गहलोत को पच नहीं रहा भजनलाल शर्मा का विकास