डॉक्टर्स ने साईकिल चलाकर लोगों को अंगदान के लिए किया जागरुक

रैली निकाली गई

डॉक्टर्स ने साईकिल चलाकर लोगों को अंगदान के लिए किया जागरुक

अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डॉक्टर्स सोशियल एंड वेलफेयर सोसाइटी और स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन सोटो की ओर से रैली निकाली गई।

जयपुर। अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डॉक्टर्स सोशियल एंड वेलफेयर सोसाइटी और स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन सोटो की ओर से रैली निकाली गई। रैली में डॉक्टर्स ने साईकिल चलाकर लोगों को अंगदान करने के लिए जागरुक किया। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई इस रैली में कई डॉक्टर्स ने भाग लिया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने साइकल सवार डॉक्टर्स को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इसके बाद रैली जवाहर सर्किल होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची। इस दौरान डॉक्टर्स ने स्लोगन लिखे टीशर्ट पहनकर अंगदान के प्रति जागरूक किया।

रैली में जयपुर मेडिकल एसोसिएशन, मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसाइटी, प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल  और हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया सहित कई संगठनो से जुड़े डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस मौके पर जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया की  प्रत्येक व्यक्ति 9 तरह के अंगदान कर सकता हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News