
प्रदेश में थोड़ा कम हुआ मानसून का वेग
कोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण नयापुरा में बाढ़ के हालत
बीसलपुर बांध में निरन्तर पानी की आवक बनी हुई है। शाम छह बजे किए रिकॉर्ड के अनुसार बांध में 313.75 आरएल मीटर पानी दर्ज किया गया। जबकि त्रिवेणी 2.60 मीटर पर बह रही है।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को मानसून का वेग थोड़ा कमजोर हुआ, लेकिन कोटा बैराज के गेट खोलने से चम्बल नदी से कोटा के नयापुरा की निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात बन गए। मध्यप्रदेश में तेज बारिश से सोमवार रात एक बजे कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर तीन लाख क्यूसेक पानी की निकासी से चम्बल नदी से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए। कोटा के नयापुरा की निचली बस्तियों में चम्बल नदी का पानी आने से बाल्मीकि बस्ती में पानी भरने से हालत बिगड़ गए, लेकिन शाम को हालात सामान्य हो गए। मंगलवार शाम छह बजे 12 गेट बंद कर एक गेट ही खोलकर रखा गया। जवाहर सागर और राणाप्रताप सागर बांध के सभी गेट मंगलवार को बंद कर दिए गए। उदयपुर में लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। मंगलवार सुबह सवा आठ बजे अशोकनगर में नाले के ऊपर बना आरसीसी स्ट्रक्चर स्लैप गिर गया, जिससे 2 कारें नाले में गिर गईं। मौसम विभाग का मानना है कि जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 20 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इसके बाद आगामी दिनों में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 22 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां के पुन: शुरू होने की संभावना है।
बरसात से छत गिरी, दो किसानों की मौत
श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के समीप चक 11-एस में बरसात से खेत में बने एक कमरे की छत गिरने से उसमें सोए दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चक 11-एस में सुखदेवसिंह के खेत में हुए इस हादसे में मरने वालों की पहचान जगसीरसिंह जटसिख (50) तथा मलकीतसिंह बावरी (24) निवासी चक 01-एक्स के रूप में हुई है। दोनों बीती शाम को खेत में कम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से दोनों रात को खेत में बने पक्के कमरे में सो गए। रात्रि को किसी समय छत ढह गई।
आज इन हिस्सों में बरसे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में दोपहर में अच्छी बारिश हुई और कई जगह पानी भर गया।
क्यों हुई बरसात
राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इससे जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज भी बादल छाए रहने तथा रुक-रुक कर हल्के से मध्यम बारिश जारी रहने की सम्भावना है।
देरी से विदा होगा मानसून
मौसम विभाग का मानना है कि इस बार पूरे सितम्बर माह में रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहेगा। सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में ही मानसून की विदाई होगी।
बीसलपुर बांध में 313.75 आरएल मीटर पानी
बीसलपुर बांध में निरन्तर पानी की आवक बनी हुई है। शाम छह बजे किए रिकॉर्ड के अनुसार बांध में 313.75 आरएल मीटर पानी दर्ज किया गया। जबकि त्रिवेणी 2.60 मीटर पर बह रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List