फिर बढ़े ईंधन के दाम, जयपुर में पेट्रोल 101.30 रुपए और डीजल 94.50 रुपए प्रति लीटर

फिर बढ़े ईंधन के दाम, जयपुर में पेट्रोल 101.30 रुपए और डीजल 94.50 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दाम दो दिन के ठहराव के बाद शुक्रवार को एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पेट्रोल 101 रुपए और डीजल 93 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम दो दिन के ठहराव के बाद शुक्रवार को एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पेट्रोल 101 रुपए और डीजल 93 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 100.98 रुपए और डीजल 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 92.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 28 पैसे बढ़ी, जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 94.76 रुपए और एक लीटर डीजल 85.66 रुपए का हो गया है। गत 4 मई से अब तक 18 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 14 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.36 रुपए तथा डीजल 4.93 रुपए महंगा हो चुका है।

कोलकाता में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.76 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 88.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी है, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल 96.23 रुपए और एक लीटर डीजल 90.38 रुपए हो गया है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

 

राजस्थान में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा
राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दामों में बेलगाम बढ़ोतरी का क्रम जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हो गया है। इसके बाद जयपुर में पेट्रोल 101.30 रुपए और डीजल 94.50 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना
  बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया
पाकिस्तान ने मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी रिपोर्ट को किया खारिज 
फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की कोशिश करने का आरोप
कोटा में 1200 किसानों पर 4.50 करोड़ का कर्जा
असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज
सेनेगल में बस का टायर फटा, 13 लोगों की मौत