द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ लोकसभा में हंगामा
सदन समवेत होते ही द्रमुक सांसद के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ सत्तापक्ष की ओर से माफी माँगने को लेकर नारेबाजी की गई।
नयी दिल्ली। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) पार्टी के सांसद सेंथिल कुमार के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ बुधवार को लोकसभा में हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
सदन समवेत होते ही द्रमुक सांसद के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ सत्तापक्ष की ओर से माफी माँगने को लेकर नारेबाजी की गई। इसी बीच, प्रश्नकाल शुरू कर दिया गया। जिसके बाद सत्तापक्ष के सदस्य शांत हो गये और सदन सुचारू रूप से चलने लगा। करीब चालीस मिनट तक सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रही। इसी दौरान, द्रमुक के टीआर बालू प्रश्नकाल के दौरान अपनी बात रखने की कोशिश की कि तभी सत्तापक्ष के कुछ सांसद फिर आपत्तिजनक बयान पर माफ़ी माँगने की माँग करने लगे। दूसरी तरफ़ द्रमुक के सदस्य भी अपने स्थान से खड़े होकर हंगामा करने लगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ती नोंक-झोंक को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
Comment List