BJP सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रभावी प्रचार की जरुरत: सीपी जोशी
भाजपा सरकार आमजन के हित में श्रेष्ठ काम कर रही है: सीपी जोशी
जोशी ने लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सभी 25 सीटों पर कमल खिलाने के लक्ष्य को लेकर काम करने का आह्वान किया।
जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तीनों का बड़ा महत्व बताते हुए कहा है कि भाजपा सरकार आमजन के हित में श्रेष्ठ कार्य कर रही है, इसे मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभावशाली प्रचार की जरुरत है।
जोशी शनिवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मीडिया और सोशल मीडिया की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान देश में इतना काम हुआ है वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मात्र 50 दिनों में ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जो काम हुए वो कांग्रेस के पांच सालों में भी नहीं हो पाए।
उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जाने लगा, जिन लोगों ने पेपरलीक कर युवाओं का भविष्य खराब किया उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एसआईटी का गठन, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया और अपराध एवं अपराधियों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए सीबीआई पर राज्य सरकार की स्वीकृति की बाध्यता समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों से भ्रष्टाचार और अपराध करने वालों की नींद उड़ चुकी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ङ्क्षप्रट मीडिया, डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तीनों का ही बड़ा महत्व है, ये अपनी प्रभावी छाप छोडते हैं। डिजिटल मीडिया की ताकत से आज दुनिया में किसी भी स्थान की खबर हमें शीघ्र मिल जाती है। इसके माध्यम से आज हम अपनी बात तुरंत ही देश-दुनिया में पहुंचा सकते है, इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि जिस विषय पर हम बात करे हमें उसका पूरा ज्ञान होना चाहिए।
जोशी ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से राजस्थान में सभी 25 सीटों पर कमल खिलाने के लक्ष्य को लेकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितना बोलने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के पास है उतना देश के अन्य किसी राजनीतिक दल के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो काम पिछले दस वर्षों में किया वो पिछले साठ सालों में कोई भी सरकार नहीं कर पाई। मोदी के नेतृत्व देश का विकास और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। दुनिया में देश का वैभव बढ़ा है, गरीब कल्याण, किसान कल्याण, युवाओं के सपनों की उड़ान, नारी सशक्तिकरण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की ²ष्टि से अकल्पनीय काम हुए है।
कार्यशाली में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री एवं आईटी-मीडिया-सोशल मीडिया प्रभारी पिंकेश पोरवाल, मीडिया विभाग के संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया विभाग के संयोजक हीरेंद्र कौशिक, आईटी विभाग के संयोजक धनराज सोलंकी सहित इन विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Comment List