आईआईएस का आशीर्वाद समारोह, विद्यालय के पलों को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेल्फी कॉर्नर बनाया
क्षिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित इण्डिया इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आज विद्यालय के ही डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित किया गया।
जयपुर। क्षिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित इण्डिया इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आज विद्यालय के ही डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित किया गया।
विद्यालय निदेशक डॉ. अशोक गुप्ता और प्रिंसिपल माला अग्निहोत्री ने निवर्तमान बैच को स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद दिया। साथ ही आईआई़एस परिवार उनके जीवन में सफलता की कामना की। भारतीय परिधानों में सजे-धजे विद्यार्थियों ने जब प्रवेश किया तो समूचा सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा। आईआईएसियंस ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विचारों की अभिव्यक्ति से हर किसी की आंखों में नई चमक ला दी। विद्यालय के पलों को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेल्फी कॉर्नर बनाया गया।
Comment List