उधारी नहीं दी तो वसूली के लिए हुआ विवाद, रानीवाडा में कर दी अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या 

एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

उधारी नहीं दी तो वसूली के लिए हुआ विवाद, रानीवाडा में कर दी अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या 

जालोर। रानीवाड़ा थाना में दुदवट गांव में ब्याज पर दिए उधार पैसों की वसूली को लेकर अधेड़ की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी देवीदान बारहठ ने बताया कि गोलवाड़ा निवासी पारसाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके परिवार की भावली दुदवट के मानाराम चौधरी के खेत पर है। जहां जीरा की फसल बुवाई की गई है। शनिवार सुबह गोलवाड़ा निवासी भैराराम पुत्र प्रभाराम मेघवाल का उधारी की राशि वसूलने को लेकर फोन आया। पिताजी छगनाराम (50) के कहने पर रानीवाड़ा पैसे लेने आया, लेकिन बैंक से पैसे नहीं मिलने पर वापस खेत पहुंचा। दिन में 12:30 बजे खेत पर आरोपी भैराराम ने पिता छगनाराम के साथ मारपीट की। चिल्लाने पर पारसाराम का भाई खेत की ओर दौड़ा, मगर तब तक छगनाराम की मौत हो गई।

पारसाराम ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी के वक्त उसके पिताजी ने भैराराम से एक लाख उधार लिए थे। हर साल ब्याज के रूप में 24 हजार नियमित देते रहे। अब पूरी राशि वसूलने की धमकी दी जा रही थी, नहीं देने पर मौत के घाट उतारने की बात कह रहा था। आज कुल पांच लोगों ने मिलकर उसके पिताजी की हत्या कर दी। परिजनों ने भैराराम को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। पिंटू मेघवाल पूरण, अरविंद मेघवाल मालवाड़ा और घेवाराम गोलवाड़ा सहित अज्ञात जीप ड्राइवर फरार है। पारसाराम की रिपोर्ट पर आईपीसी धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News