असर खबर का - खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू

दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग

असर खबर का - खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू

लंबे समय से मांग कर रहे ग्रामीणों को हादसों से मिलेगी निजात ।

केबल नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के सर्विस रोड के समीप बस्ती के बीच से गुजर रही 11 केवी लाइन के तार बार-बार टूटने से हुए गम्भीर हादसे को लेकर दैनिक नवज्योति के 2 अक्टूबर के अंक में खबर का प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग ने हरकत में आते हुए खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बरसों से लाइन को भूमिगत करने की मांग कर रहे ग्रामीण अब राहत की सांस लेंगे। विभाग द्वारा खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब लोगों को बार-बार  तार टूटने की समस्या से निजात मिल सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार इस लाइन के तार टूटने से गंभीर हादसे से हो चुके हैं तथा यह लाइन मकानों के ऊपर से गुजरने से घरों में करंट प्रवाहित होने का खतरा भी बना हुआ था। इस सर्विस रोड से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही भी रहती थी। 

कई बार करवा चुके थे अधिकारियों को अवगत
लाइन को भूमिगत करने के लिए कई बार सत्यनारायण सुमन ने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रस्ताव भेजा। जिसे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को भी अवगत करवाया था। अब लाइन भूमिगत होने से राहत मिल सकेगी। 

विभाग द्वारा 11 केवी लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही लोगों को राहत मिलेगी।
- गिर्राज नागर, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकारी संस्थाओं को जेडीए ने किया जमीन का आवंटन सरकारी संस्थाओं को जेडीए ने किया जमीन का आवंटन
बैठक अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनन्दी ने बताया कि बैठक में दो प्रकरणों का अनुमोदन किया गया।
एजुकेशन कंसलटेंसी की आड़ में फर्जी डिग्रियां देने वाले तीन मास्टर माइंड पकड़े, ई-मित्र से 700 मार्कशीट बरामद
बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव