असर खबर का - निगम ने एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल के मेन गेट से फिर हटाए अतिक्रमण
दुकानों के बाहर सामान रखने वालों पर किया 7 हजार का जुर्माना
नवज्योति में मामला प्रकाशित होने के बाद निगम हरकत में आया।
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गुरुवार को एमबीएस व जेकेलोन हॉस्पिटल के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। साथ ही दुकानों के बाहर सामान रखने वालों पर 7 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। अतिक्रमियों को भविष्य मे अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी । नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी ने बताया कि नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा पुलिस उप अधिक्षक तरूण कांत सोमानी, सहायक अतिक्रमण प्रभारी हनुमाना राम की अगुवाई में सुबह सेवन वंडर्स पार्क रोड पर कार्रवाई की गई। दस्ते ने मुख्य सड़क के फुटपाथ पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले विक्रताओं को हटाकर विक्रय संबंधी बाट व तराजू को जब्त कर लिया गया। इसके बाद निगम के दस्ते ने दोपहर बाद एमबीएस हॉस्पिटल व जेकेलोन हॉस्पिटल के सामने और नयापुरा विवेकानंद सर्किल से बस स्टैण्ड तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उन्होने बताया कि दस्ते ने इन अस्पतालो के मुख्य मार्ग पर ठेले लगाकर सामान बेचने वालों को हटाया। साथ ही इस क्षेत्र मे लगी दुकानों के बाहर रखे गए सामानों को भी दुकानदारों से दुकानों के अंदर करवाया। उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दुकान के बाहर सामान पाए जाने पर जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान निगम दस्ते ने दुकानदारों से सात हजार रुपए की जुर्माना राशि भी वसूल की।
नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित
जे.के. लोन व एमबीएस अस्पताल के मेन गेट पर बार-बार हो रहे अतिक्रमण का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 2 दिसम्बर के अंक में पेज 2 पर ‘नगर निगम के नो वेंडिंग जोन की अनदेखी, हर कोई चला रहा दुकान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया कि नगर निगम द्वारा हटाने के बाद भी फिर से दोनों जगह पर मेन गेट के सामने अतिक्रमण हो रहा है। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कार्ययोजना बनाकर गुरुवार को दोनों जगह से न केवल अतिक्रमण हटाए। वरन. अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी और उनसे जुर्माना भी वसूल किया। पुलिस उप अधीक्षक तरूण कांत सोमानी ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण बार-बार हो जाते हैं। उनके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।
Comment List