इटली में पनबिजली संयंत्र में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

विस्फोट के समय सभी लोग संयंत्र में काम कर रहे  थे

इटली में पनबिजली संयंत्र में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

तीनों मृतकों के शव दोपहर में बरामद कर लिये गये हैं। घटना के बाद चार लोग लापता हो गये जिनका पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है।

रोम। इटली के एपेनिने माउंटेन में सुवियाना झील पर एक पनबिजली संयंत्र में विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये वहीं चार लोग लापता हैं। रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थानीय समयनुसार  दोपहर करीब तीन बजे घटी। संयंत्र की दो इकाइयों में से एक में आठवीं मंजिल पर आग लग गई और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया। 

विस्फोट के समय सभी लोग संयंत्र में काम कर रहे  थे। तीनों मृतकों के शव दोपहर में बरामद कर लिये गये हैं। घटना के बाद चार लोग लापता हो गये जिनका पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है। बिजली संयत्र की प्रबंधन कंपनी एनल ग्रीन पावर के अनुसार संयंत्र में उत्पादन रोक दिया गया है, लेकिन स्थानीय या राष्ट्रीय स्तर पर बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई है। राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेल्ला और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है। 

Tags: explosion

Post Comment

Comment List

Latest News