हाईवे पर तेज रफ्तार ने फिर बरपाया कहर, थार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत
9 लोग अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है
दौसा हाईवे के डांगरवाड़ा मोड़ पर 2 वाहनों की आमने-सामने की भिंड़त हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य घालय हो गए।
जयपुर। वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर कहर बनकर टूटती है। एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने कहर बरपाया है। इसके कारण लोगों की 4 लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई और 9 लोग अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है। मामला जयपुर ग्रामीण इलाके के जमवारामगढ़ का है। यहां जयपुर-दौसा हाईवे के डांगरवाड़ा मोड़ पर 2 वाहनों की आमने-सामने की भिंड़त हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य घालय हो गए।
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार थार की डांगरवाड़ा मोड़ पर पहुंचने पर बोलेरो से भिंड़त हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल लोगों को वाहनों से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से घाययों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 9 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हाईवे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया। इसके बाद यातायात को सुचारू कराया।
Comment List