बिजली कटौती से ‘रतजगे’ को मजबूर है जनता

बिजली की आंख मिचौली : दिनभर कामकाज के बाद रात को नहीं मिल रही चैन की नींद

बिजली कटौती से ‘रतजगे’ को मजबूर है जनता

नमाना कस्बे और आसपास के 10 गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा।

नमाना। नमाना कस्बे और उसके आसपास के 10 गांवों के लोग अघोषित बिजली की कटौती से परेशान है। बिजली की आंख मिचौली विगत 10 दिनों से अनवरत चल रही है जिससे कस्बे सहित आसपास के 10 हजार लोग प्रभावित हो रहे है। बिजली निगम द्वारा से अधिकांश तौर पर रात के समय भी ही बिजली कटौती की जा रही है जिससे बड़ों की ही नहीं छोटे बच्चों की भी नींद हराम हो गई है। भीषण गर्मी के बीच बिना लाइट के ग्रामीणों को दिनभर के कामकाज के बाद नींद निकालना तक मुश्किल हो गया है। रात को खुले में सोने में भी जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। रात में ही नहीं दिन में भी बिजली कटौती से व्यवसाय तक चौपट हो रहे है। नमाना कस्बे में विगत 10 दिनों से भारी बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी  में जहां अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्यियस तक चल रहा है। जिससे नौतपा से पहले ही धरा तप रही है। अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। भारी गर्मी पड़ने की वजह से  बुजुर्ग, बच्चे हर वर्ग परेशान हो रहे हैं। रात्रि के समय लोगों को रतजगा करना पड़ता है। भयंकर गर्मी पड़ने की वजह से बीमार होने का डर बना रहता है। रात्रि  समय में भी खाना खाते वक्त लाइट काट दी जाती हैं।  ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह लाइट कटौती होती रहेगी तो ग्रेड स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रात के समय में लाइट की कटौती होने की वजह से गर्मी से हालत खराब हो जाती है। नींद नहीं निकाल पाते है और छोटे बच्चे, वृद्ध सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं। गर्मी से बीमारियों से ग्रसित होने का डर बना रहता है। 
- मुकेश राठौर, नमाना निवासी

बिजली की कटौती की वजह से कस्बे वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी पड़ने की वजह से और समय पर बिजली न मिलने से ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं। बीमार व्यक्तियों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। अगर बिजली की व्यवस्था को नहीं सुधरा  गया तो  आगे इन अधिकारियों की शिकायत की जाएगी। ग्रेड स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है। 
- लोकेश राठोर नमाना निवासी

इनका कहना है
लोड शिफ्टिंग के कारण  जयपुर से सूचना के आधार पर क्षेत्र में बिजली कटौती की जा रही है। जल्द ही इसको सुधारा जाएगा ताकि आमजन को परेशानी न हो। 
- सुरेंद्र नागर, टेक्नीशियन , सिलोर 220 केवी ग्रिड स्टेशन  

Read More World Psoriasis Day: त्वचा से जुड़ी गैर संक्रामक बीमारी है सोरायसिस  देश में 3 करोड़ से ज्यादा लोग पीड़ित

लाइट की कटौती सिलोर के बड़े ग्रेड स्टेशन से कट जाती है। वहां से हमको सूचना मिलती है। नमाना ग्रेड से कोई कटौती नहीं होती है। 
- पवन यादव, लाइनमैन, नमाना कस्बे के ग्रेड स्टेशन  

Read More अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शित है 19वीं शताब्दी की पेंटिंग, इसमें महिला को दर्शाया गया है फूलझड़ी चलाते हुए

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध