अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने जताया विरोध
39 ग्राम पंचायत के करीब 134 गांवों में रात भर अंधेरा पसरा रहा।
विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। और नेशनल हाईवे 123 जाम कर दिया।
सैंपऊ। उपखंड मुख्यालय सैंपऊ सहित क्षेत्र भर में भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बीती रात भर से समूचे इलाके की बिजली गुल रही ऐसे में उपखंड मुख्यालय की 39 ग्राम पंचायत के करीब 134 गांवों में रात भर अंधेरा पसरा रहा। जिससे लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छिन गया है।
विद्युत कटौती की चलते इलाके में पेय जल सप्लाई भी बाधित रही। सुबह तक भी विद्युत बहाल नहीं होने पर लोगों का धैर्य टूट गया। जिससे बड़ी संख्या में सुबह एकजुट हुए आक्रोशित लोग जीएसएस कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया जहां उन्होंने मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए विरोध जताया वहीं प्रशासन सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का आक्रोश यही तक नहीं थमा बड़ी संख्या में लोगों की यह भीड़ विद्युत निगम की कार्यालय के समक्ष नेशनल हाईवे 123 पर पहुंच गई। जहां लोगों ने सड़क पर बैठ विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी की। काफी समय तक लोगों ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइस करते हुए लोगों को हाईवे की सड़क से हटाकर आवागमन शुरू करवाया।
दरअसल बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भीषण गर्मी के सितम के बीच विद्युत की लगातार अघोषित कटौती ने समस्या पैदा कर दी है। आमजन की दिनचर्या बिगड़ने के साथ-साथ यहां बाजार में लघु उद्योग व अन्य कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित बने हुए हैं वहीं गर्मी के सितम से लोग हीट वेव से भी पीड़ित हो रहे हैं। लगातार विद्युत की कटौती से इनवर्टर भी जवाब दे जाते हैं। जिससे लोगों का घरों में रुकना मुश्किल हो रहा है। बिगड़ रही विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है अन्यथा उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
Comment List