बिजली कटौती में भी करंट, ग्रामीणों के छूटे पसीने
जिम्मेदार ट्रांसफार्मर चेंज करने का दे रहे हवाला, आम जनता को नहीं मिल रही राहत
रात्रि के समय खाना बनाने में कई महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मनोहरथाना। जहां पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की मार जूझ रहा है, वहीं मनोहरथाना कस्बे में पिछले तीन हफ्तों से लाइट विभाग द्वारा कभी भी लाइट बंद कर दी जाती है। अघोषित बिजली की कटौती से कस्बेवासी बहुत ज्यादा परेशान है। बिजली विभाग द्वारा अधिकांश तौर पर रात के समय ही बिजली कटौती की जा रही है जिससे बड़ों की ही नहीं छोटे बच्चों की भी नींद हराम हो गई है। भीषण गर्मी के बीच बिना लाइट के रात में ही नहीं दिन में भी बिजली कटौती से व्यवसाय बाधित हो रहा है, कस्बे में 24 घंटे में मुश्किल से 15 घंटे ही लाइट आ रही है, कभी सुरजपोल गेट के अंदर लाइट आती हैं तो बाहर नहीं आती है तो कभी सुरजपोल गेट के बाहर लाइट आती हैं तो अंदर नही आती हैं, कस्बेवासियों का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे सुबह शाम लाइट की कटौती कर रहे हो कस्बे में विगत तीन हफ्तों से भारी बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में जहां अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्यियस तक चल रहा है। वही पिछले हफ्ते में व्यापारियों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन आज तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। भारी गर्मी पड़ने की वजह से बूढ़े-बुजुर्ग, बच्चे परेशान हो रहे हैं। रात्रि के समय खाना बनाने में कई महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह लाइट कटौती होती रहेगी तो मजबूरन सड़कों पर आकर बिजली विभाग के विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विद्युत विभाग बिजली व्यवस्था कस्बे में दुरुस्त नहीं कर पा रहा है, कस्बे में बिजली कटौती अनवरत जारी है, जिससे आमजन को भीषण गर्मी में बहुत परेशानी महसूस हो रही है। सुबह से ही बिजली कटौती के चलते पूरा दिन खराब हो रहा है बार बार ट्रिपिंग होती हैं जिसको विद्युत विभाग टेक्निकल इश्यू बताकर पल्ला झाड़ लेता है।
- दिनेश शर्मा कस्बेवासी मनोहरथाना
सुबह और शाम को किचन का काम करना पड़ता है और ज्यादातर समय किचन में काम करने के दौरान ही लाइट चली जाती है जिससे की बहुत ज्यादा परेशानी आती हैं ।
- सीमा लखेरा गृहणी कस्बेवासी मनोहरथाना
सुबह 6 बजे ही लाइट बंद कर देते है जिससे नलों में भी पानी नहीं आता है साथ ही रसोईघर में काम करने के दौरान लाइट नहीं आने पर बहुत ज्यादा दिक्कत रहती है कई बार तो लाइट रात 8 बजे आती है ऐसे में खाना बनाने में समस्या आती है।
- नीरू शर्मा कस्बेवासी मनोहरथाना
इनका कहना है
सूरजपोल गेट के अंदर ट्रांसफार्मर चेंज करते हैं जब लाइट जाती है और सुबह लाइट जाने का कारण यह है कि क्या सुबह 6 से 8 के बीच में नल का समय रहता है और जनता की मांग है कि उस समय गरीबों के जिनके पास मोटर नहीं है गरीबों के पास नल का पानी पहुंच जाए उसके लिए लाइट बंद करते हैं और ऐसा करीब 4 से 5 साल से चल रहा है सुबह पहले 8 बजे तक कटौती करते थे लेकिन अब 7:30 बजे तक कटौती की जाएगी। गर्मी की वजह से लाइट के तार टूट रहे हैं और अब हम आइसोलेटर लगाएंगे हर ट्रांसफार्मर पर इसका प्रपोजल बना दिया गया है।
- योगेन्द्र कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग मनोहरथाना
Comment List