भजनलाल सरकार 5 साल में नहीं कर पाएगी एक भी भर्ती, भाजपा-आरएसएस की सोच घातक: डोटासरा

भजनलाल सरकार 5 साल में नहीं कर पाएगी एक भी भर्ती, भाजपा-आरएसएस की सोच घातक: डोटासरा

पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने नीट परीक्षा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विवादित बयानों को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने नीट परीक्षा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विवादित बयानों को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। भाजपा और आरएसएस की सोच को घातक बताते हुए डोटासरा ने दोनों मुद्दों पर अपनी सोच स्पष्ट करने के लिए कहा है।
डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में 24 लाख बच्चों का भविष्य दाव पर लगा है। भाजपा और कांग्रेस के नेता बार बार कह रहे हैं कि पेपरलीक हुआ है। संगठित भ्रष्टाचार के सबूत सामने आ चुके हैं। नीट यूजी की जांच सीबीआई को दी जा चुकी है और एनटीए अध्यक्ष भी बदल दिया, फिर भी मोदी सरकार अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रही। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार हमलावर रहेगी। डोटासरा ने दावा किया कि भजनलाल सरकार 5 साल में एक भी भर्ती नहीं कर पाएगी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विवादित बयानों पर कहा कि आरएसएस ने दिलावर जैसे व्यक्ति को शिक्षा और पंचायतीराज जैसा महत्वपूर्ण महकमा दिलवा दिया, जो उनसे सम्भल नहीं रहा। चूंकि मैने आरएसएस पर सबसे ज्यादा हमला बोला है, इसलिए आरएसएस ने दिलावर को केवल इसलिए मंत्री बनवाया है कि वो मुझे और अशोक गहलोत को गाली देते रहें। भाजपा और आरएसएस को अपनी सोच स्पष्ट करनी चाहिए कि उनकी विचारधारा क्या है और क्यों आदिवासियों को लेकर ऐसे बयान दिलवा रहे हैं। उनके दोहरे चरित्र की सोच देश प्रदेश के लिए घातक है। कांग्रेस ऐसी सोच के खिलाफ हमेशा लडाई लड़ती रहेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना