पालिका की अनदेखी: समय रहते नहीं हुई नालों की सफाई

पहली बारिश में ही दुकानों में भरा पानी, दुकानदारों को हुआ नुकसान

पालिका की अनदेखी: समय रहते नहीं हुई नालों की सफाई

व्यापार महासंघ ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

कैथून। कैथून में समय रहते नालों की सफाई नहीं होने से पहली बारिश में ही मुख्य बाजार में कई दुकानों में नालों का गन्दा पानी भर गया। जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान उठाना पड़ा।  कैथून व्यापार महासंघ की ओर से नालों की सफाई को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर चेताया गया कि मानसून के पहले सभी नालों की सफाई करवा लें। ताकि बारिश में आने वाली बाढ़ की वजह से व्यापारियों को नुकसान न हो। कैथून में बीती रात हुई बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर पालिका कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करने की मांग की। 

जिला कलक्टर को देंगे ज्ञापन
व्यापारियों ने प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देकर चेताया कि अगर समय पर नालों की सफाई एवं कचरा उठाने की उचित व्यवस्था नहीं हुई तो जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

नालों की सफाई नहीं होने के कारण पहली बरसात में ही मेरी दुकान व गोदाम में नालों का गन्दा पानी भर गया। जिसके कारण मुझे 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नालों की सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। मुझे नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
- हनुमान राठौर, दुकानदार

नगर पालिका क्षेत्र में पानी का मुख्य निकासी तंत्र बस स्टैंड के पास स्थित नालों एवं तलाई से होकर गुजरता है। इसकी सफाई नहीं होने के कारण कचरे से अवरुद्ध हो जाता है। बिना बारिश के भी यह उफान पर आता रहता है। जिससे व्यापारियों की दुकानों में पानी घुस जाता है एवं उनका  नुकसान होता है। मानसून का शुभारंभ होने वाला है। अगर शीघ्र ही नालों की सफाई नहीं की गई तथा लापरवाही की गई तो नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। 
- नितिन राठौर, कोषाध्यक्ष, व्यापार महासंघ, कैथून

Read More एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

नाले का पानी दुकान में आने से आए दिन किराने की दुकान का समान खराब हो जाता है। उसे फैंकना पड़ता है। कई बार नगर पालिका में इसकी शिकायत की। लेकिन आज तक उचित समाधान नहीं हुआ।
- प्रभुलाल, दुकानदार

Read More जेडीए ने दो अवैध व्यावसायिक गोदामों को किया सील

पूरे कैथून में पिछले कई दिनों से बल्कि पूरे वर्ष भर से ही बड़े नालों की सफाई नहीं होने के कारण आए दिन उनका पानी निकल कर व्यापारियों की दुकान में चला जाता है। दुकानों के सामान भीगकर खराब हो जाते हैं। कई बार नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नालो की सफाई नहीं होती है। अब जबकि मानसून आ रहा है और हर मानसून में कैथून में बाढ़ आती है, उससे व्यापारियों का बड़ा नुकसान होता है। अगर नाले पूरी तरह साफ हो जाएं तो पानी नालों में बहकर निकल सकता है। लेकिन नगर पालिका की  लापरवाही से व्यापारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
- सुनील जैन, अध्यक्ष, व्यापार महासंघ, कैथून

Read More World Brain Stroke Day: स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ा, फिर भी गोल्डन ऑवर खत्म होने के बाद अस्पताल पहुंच पा रहे ब्रेन स्ट्रोक के मरीज

सुबह दुकान खोलते ही नाली का पानी दुकान में भरा हुआ मिला। नीचे रखी सभी तस्वीरें खराब हो चुकी थीं। जिन लोगों ने अपनी तस्वीर बनाने के लिए रख रखी थी, उनका फोटो और फ्रेम सब डूब जाने के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
- शुभम कुमार, दुकानदार

कस्बे के सभी नालों की सफाई होगी। लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
- रवि दाधीच, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका कैथून 

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध