फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ाई, एक की मौत
मृतक अपने बच्चों के साथ फुटपाथ पर सो रहा था
सुबह करीब पांच बजे एक बाइक सवार ने उन पर बाइक चढा दी और फरार हो गया।
कोटा । कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की अलसुबह एक बाइक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ा दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसकी बहन को सौंप दिया। मृतक युवक अपने दो बच्चों के साथ सो रहा था । पुलिस निरीक्षक बृजबाला ने बताया कि सूचना मिली कि सब्जी मंडी हजीरा दरगाह के पास एक युवक पर बाइक चढ़ा दी । इसके बाद मौके पर पहुंचे और उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राणा मराठा के रूप में हुई। उसकी पत्नी नहीं है। मराठा अपने दो बच्चों के साथ रोजाना की तरह सब्जीमंडी हजीरा मस्जिद के पास फुटपाथ पर सड़क किनारे सो रहा था तभी सुबह करीब पांच-छह बजे एक बाइक सवार ने उन पर बाइक चढा दी और फरार हो गया।
Comment List