प्रदेश के कई जिलों में मानसून मेहरबान, जयपुर में बादल छाए, बारिश का इंतजार
भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है
राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर में 72.3 एमएम व पूर्वी राजस्थान के कामां, भरतपुर में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर। प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून की अच्छी खासी बारिश हो रही है। लेकिन राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार है। जयपुर में मानसून की एंट्री के बाद से ही सूखा पड़ा हुआ है। यहां उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और बारिश का इंतजार है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है और कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर में 72.3 एमएम व पूर्वी राजस्थान के कामां, भरतपुर में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री फलौदी में दर्ज किया गया।
आज एक बार फिर जयपुर, भरतपुर, जोधपुर , बीकानेर व उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। आज भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
आगामी तीन-चार दिन जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के भी कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ बारिश के गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
Comment List