आदिवासियों के अपमान पर दिलावर को मांगनी चाहिए माफी:डोटासरा
आदिवासी समुदाय के मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर बाप सांसद राजकुमार रोत के विरोध के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भी दिलावर पर निशाना साधा है।
जयपुर। आदिवासी समुदाय के मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर बाप सांसद राजकुमार रोत के विरोध के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भी दिलावर पर निशाना साधा है।
डोटासरा ने बयान जारी कर कहा है कि आदिवासियों के डीएनए को लेकर मदन दिलावर जी नहीं, आरएसएस की मानसिकता बोल रही है। आदिवासियों और दलितों के प्रति भाजपा और आरएसएस की यही सोच है, नहीं तो वो बताएं कि ये उनका अधिकृत बयान नहीं है। आदिवासियों के अपमान पर दिलावर जी को माफी मांगनी चाहिए। दिलावर पहले भी कई लोगों का अपमान करने के बयान देते आए हैं। भाजपा उन पर इसलिए कार्यवाही करने से डरती है, क्योंकि उनके ऊपर आरएसएस का हाथ है। बो शिक्षा विभाग के मंत्री होने के बावजूद शिक्षा पर नहीं बोलकर अन्य मुद्दों पर बोलते हैं। यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि लोग ऐसे शिक्षा मंत्री को झेल रहे हैं। आदिवासियों के अपमान का मामला हम सदन में भी उठाएंगे।
Comment List