IND vs ZIM मैच से पहले कप्तान गिल : आईपीएल में बतौर कप्तान मैंने बहुत कुछ सीखा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर कप्तान मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है।
हरारे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर कप्तान मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी-20 मैच से पहले शुभमन गिल ने कहा कि आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं स्वयं को और बेहतर ढंग से जाना पाया और कप्तानी के दृष्टिकोण से भी मैंने बहुत कुछ सिखा। एक कप्तान के तौर पर आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि आप टीम के खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर कैसे तैयार करते हैं। हर के किसी पास कौशल होता है और आपको बतौर कप्तान उन्हें आत्मविश्वास दिलाना होता है ताकि वह अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि टी-20 विश्वकप टीम से हमारी टीम बेहद अलग है। हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं। हम इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट का अनुभव देना चाहते हैं। बहुत खिलाड़ियों अधिक मैच नहीं खेले हैं और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जोकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर रहे है। इसलिए यह श्रृंखला उनके लिए बेहद मददगार सिद्ध होगी।
उन्होंने कहा कि विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है अगर मैं उसे हासिल करने जाऊंगा तो यह मेरे लिए बेहद मुश्किल होगा। हर खिलाड़ी का अपना एक लक्ष्य होता है जहां वो पहुंचना चाहता है। अगर आप उनके पास पहुंचना चाहते हैं तो आपके ऊपर और दबाव होगा। वो दोनों आदर्श हैं, भारतीय क्रिकेट के लीजेंड हैं।
उन्होंने कहा कि यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। सब लोग अलग-अलग टाइम जोन से आए हैं। हमारे सामने वही चुनौती है। हम पिछले दो तीन दिन से अभ्यास कर रहे हैं, इसलिए हम परिस्थितियों से थोड़ा बहुत अवगत भी हो गए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि यह बेहद अच्छी श्रृंखला साबित होगी।
Comment List