कोटा, टोंक में भारी बारिश, जयपुर में आज छाए बादल

7 और 8 जुलाई को भारी बारिश संभावना

कोटा, टोंक में भारी बारिश, जयपुर में आज छाए बादल

पिछले 24 घंटों में टोंक जिले के देओली में 155 एमएम, मालपुरा में 144 एमएम, पीपलू में 142 एमएम, टोंक तहसील में 137 एमएम, अलीगढ़ में 130 एमएम, टोडारायसिंह में  126 एमएम और नगरफोर्ट में 115 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। 

जयपुर। प्रदेश में मानसून की मेहरबानी से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में  पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा जयपुर, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक और बारां जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है।

पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और नागौर जिले में कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश शाहबाद, बारां  में 195 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के परबतसर, नागौर  में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों में टोंक जिले के देओली में 155 एमएम, मालपुरा में 144 एमएम, पीपलू में 142 एमएम, टोंक तहसील में 137 एमएम, अलीगढ़ में 130 एमएम, टोडारायसिंह में  126 एमएम और नगरफोर्ट में 115 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। 

मानसून ट्रफ़ लाइन आज बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही
आज परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, अब यह समुद्र  से 7.6 किमी  तक विस्तृत है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मानसून ट्रफ़ लाइन आज बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही है। आज भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर, भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना हैं। 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।

Read More ट्रेडिशनल-वेस्टर्न कलेक्शन को मॉडल्स ने किए शोकेस

 9 और 10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

Read More दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं लोग

Post Comment

Comment List

Latest News