उत्तर प्रदेश में ई-रिक्शा को बचाने को बचाने के चक्कर में खाई में पलटीं 2 बसें, चालक की मौत
बस में सवार 15 लोग घायल हो गए
हादसे की सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस सहित जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
खतौली। उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला गांव के समीप सुबह एक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में 2 बसें अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में एक बस के चालक की मौत हो गई तथा बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। सुबह-सुबह हुए इस सडक हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार हो गई और आवाज सुनकर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस सहित जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
राजस्थान के उदयपुर से चालक राम गोपाल, परिचालक नरेंद्र कुमार शनिवार प्रात: लगभग 25 टूरिस्ट यात्रियों को लेकर उदयपुर से सहारनपुर जा रहा था। जैसे ही बस खतौली में भांगेला गांव के निकट पहुंची, तो आगे चल रहे कंटेनर से टकरा कर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें चालक राम गोपाल की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
Comment List