एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में Sensex-Nifty फिसला

बीएसई में कुल 4169 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ

एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में Sensex-Nifty फिसला

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.30 और जर्मनी का डैक्स 0.47 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.32, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.93 प्रतिशत लुढ़क गया।

मुंबई। एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार, ऑटो और धातु समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.22 अंक उतरकर 79,960.38 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.30 अंक फिसलकर 24,320.55 अंक रह गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.14 प्रतिशत गिरकर 47,371.70 अंक और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत टूटकर 54,035.44 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4169 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2261 में बिकवाली जबकि 1798 में लिवाली हुई वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियां लाल जबकि 23 हरे निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 0.51, सीडी 0.53, वित्तीय सेवाएं 0.34, हेल्थकेयर 0.47, दूरसंचार 0.78, यूटिलिटीज 0.38, ऑटो 0.63, बैंकिंग 0.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.46, धातु 0.80, पावर 0.48, रिलेटी 0.52 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.69 प्रतिशत कमजोर रहे।

Read More कांग्रेस ने चित्रा समेत 10 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.30 और जर्मनी का डैक्स 0.47 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.32, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.93 प्रतिशत लुढ़क गया।

Read More मध्य प्रदेश में पटरी से उतरे ट्रेन के 2 डिब्बे, आवाजाही पर नहीं असर

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 79,915.00 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में दोपहर से पहले 79,731.83 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 80,067.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 79,996.60 अंक के मुकाबले 0.05 प्रतिशत कमजोर होकर 79,960.38 अंक पर बंद हुआ।

Read More कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश असफल, 2 आतंकवादी ढेर 

इसी तरह निफ्टी छह अंक बढ़कर 24,329.45 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 24,240.55 अंक के निचले जबकि 24,344.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,323.85 अंक की तुलना में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,320.55 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टाइटन 3.54, अदाणी पोर्ट्स 1.65, टाटा स्टील 1.40, एशियन पेंट 1.31, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.21, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.08, अल्ट्रासिमको 0.92, टीसीएस 0.91, सन फार्मा 0.84, एचडीएफसी बैंक 0.80, बजाज फिन सर्व 0.74, एनटीपीसी 0.61, बजाज फाइनेंस 0.58, मारुति 0.46 और एसबीआई 0.44 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, आईटीसी 2.27, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.55, नेस्ले इंडिया 1.14, एचसीएल टेक 0.92, टाटा मोटर्स 0.87, इंफ़ोसिस 0.74, रिलायंस 0.69, टेक महिंद्रा 0.40, भारती एयरटेल 0.34, इंडसइंड बैंक 0.21, आईसीआईसीआई बैंक 0.09, एलटी 0.06 और पावरग्रिड के शेयर 0.01 प्रतिशत मजबूत रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, कश्मीर में हारेंगे भ्रष्ट  भाजपा को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, कश्मीर में हारेंगे भ्रष्ट 
चुघ ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया...
यूफोरिया 2024: फ्रेशर्स पार्टी में गर्ल्स ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, रैंप वॉक पर बिखेरे जलवे
कलाकृतियों में दिखी भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला की झलक
जयपुर में सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आगाज, पंजाब ने उत्तराखंड को 3-1 से हरा हासिल किए तीन अंक
बिहार में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, अन्य लापता
उत्तर कोरिया के साथ रणनीतिक समन्वय मजबूत करने के लिए तैयार है चीन : जिनपिंग
ऑपरेशन गरिमा के तहत महिलाओं को किया जागरूक