Stock Market: बाजार बेजार, भारी गिरावट की गई दर्ज
सेंसेक्स में 930.55 अंक की भारी गिरावट
शाम तक वायदा बाजार की तेजी के असर से चांदी एक लाख पंद्रह सौ रुपए प्रति किलो रही।
मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले फेड रिजर्व के ब्याज दर में बड़ी कटौती के संभावना से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई भारी मुनाफावसूली से शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 930.55 अंक की भारी गिरावट से दो माह बाद 81 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 80,220.72 अंक रह गया। साथ ही निफ्टी 309.00 अंक का गोता लगाकर 24,472.10 अंक पर बंद हुआ।
बुल की चाल
खुला- 81,155.08
उच्चतम- 81,504.24
निम्नतम- 80,149.53
बंद- 80,220.72
मिडकैप और स्मॉलकैप भी लुढ़के
बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर मुनाफा वसूली हुई, जिससे मिडकैप 2.52 प्रतिशत लुढ़ककर 45,974.31 अंक और स्मॉलकैप 3.81 प्रतिशत टूटकर 53,530.92 अंक पर आ गया।
चांदी एक लाख पार
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी ने मंगलवार को नया कीर्तिमान रचा। जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना तीन सौ रुपए बढ़कर 80,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना पांच सौ रुपए तेज होकर 75,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी में सुबह से उठापटक जारी रही। सुबह पांच सौ रुपए उछलकर एक लाख तीन सौ रुपए पर खुली।
शाम तक वायदा बाजार की तेजी के असर से चांदी एक लाख पंद्रह सौ रुपए प्रति किलो रही। एमसीएक्स में चांदी ने एक लाख बारह रुपए का उच्चतम स्तर छुआ। अब उम्मीद है बुधवार को हाजिर में चांदी दो हजार रुपए तक ऊंची खुलेगी। विलायती और वायदा बाजार की तेजी के कारण फेस्टिव सीजन के ज्वैलरी खरीदार असमंजस में है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार रूस में होने वाली ब्रिक्स देशों की मीटिंग से जियोपॉलिटिक फैसला सकारात्मक रहा तो बाजार में सुधार हो सकता है।
Comment List