बीते सप्ताह की तबाही से निकला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

बीएसई में कुल 4218 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ

बीते सप्ताह की तबाही से निकला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में घट-बढ़ रहा।

मुंबई। अमेरिका में महंगाई में नरमी आने से अगले वर्ष ब्याज दर में कटौती बढ़ने की उम्मीद से विश्व बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, धातु, रियल्टी और सर्विसेज समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली से बाजार बीते सप्ताह की तबाही से बाहर निकला तथा सेंसेक्स और निफ्टी आधी फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 498.58 अंक अर्थात 0.64 प्रतिशत की छलांग लगाकर 78,540.17 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 165.95 यानी 0.7 प्रतिशत की उड़ान भरकर 23,753.45 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में घट-बढ़ रहा। इससे मिडकैप 0.10 प्रतिशत बढ़कर 46,274.31 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.60 प्रतिशत का गोता लगाकर 54,817.91 अंक रह गया। 

131 में कोई बदलाव नहीं हुआ :
इस दौरान बीएसई में कुल 4218 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1638 में लिवाली जबकि 2449 में बिकवाली हुई वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां हरे जबकि अन्य 18 लाल निशान पर बंद हुईं। 

16 समूहों में तेजी का रुख रहा :

बीएसई में सीडी, हेल्थकेयर ऑटो, इंडस्ट्रियल्स और दूरसंचार में 0.35 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 16 में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.41, ऊर्जा 0.67, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.70, आईटी 0.05, यूटिलिटीज 0.08, बैंकिंग 1.00, कैपिटल गुड्स 0.09, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.42, धातु 0.84, तेल एवं गैस 0.83, पावर 0.15, रियल्टी 1.39, टेक 0.13, सर्विसेज 0.64 और फोकस्ड आईटी के शेयर 0.16 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, जर्मनी का डैक्स 0.05, जापान का निक्केई 1.19, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.57 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.82 प्रतिशत उछल गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.50 प्रतिशत की गिरावट रही।  

Read More भ्रष्टाचार में डूबा है सिंचाई विभाग : बाढ़ से पहले और बाढ़ के बाद होता है स्कैम, सैलजा ने कहा- फर्जी बिल बनाकर किया जाता है भुगतान

Post Comment

Comment List

Latest News

राजधानी 45.2 डिग्री के तापमान : सीजन का सबसे ज्यादा रहा पारा, 14 जून से राहत की बूंदें बरसने के आसार राजधानी 45.2 डिग्री के तापमान : सीजन का सबसे ज्यादा रहा पारा, 14 जून से राहत की बूंदें बरसने के आसार
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में 20 जून तक राज्य में औसत बारिश और 20 जून के बाद 26...
2700 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राजस्थान सहित कई शहरों में मारे छापे
पुलिस ने किया खुलासा : दोस्तों से करवाई राजा की हत्या, राज कुशवाह मास्टरमाइंड, सोनम पार्टनर
2 मिनट की आखिरी उड़ान : विमान हादसे में राजस्थान के 12 लोगों की मौत, डॉक्टर दम्पति का पूरा परिवार खत्म
मोदी ने 11 वर्षों में तोड़ा हर वादा : राहुल गांधी ने लगाया आरोप, कहा- उनका हर वादा साबित हो जाता है जुमला
चाल, चरित्र की बात करने वाले निकले गलत, गहलोत ने कहा- राज्य में पुलिस एवं प्रशासन मिलकर चला रहे है माफिया 
डोटासरा का कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- जवान विक्रम सिंह की हत्या जंगलराज का ताजा उदाहरण