छत्तीसगढ़ में साय सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया
रायपुर के राजीव गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, महापौर दीपक बैज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले राज्य में जन समस्याओं को मुद्दा बनाकर प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने विष्णुदेव साय की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नक्सल समस्या, हसदेव में जंगल की कटाई, राजधानी में सड़क चौड़ीकरण जैसे मुद्दों के बाद अब कांग्रेस बिजली बिल में बढ़ोतरी और लगातार कटौती को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
रायपुर के राजीव गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, महापौर दीपक बैज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए। इसके बाद सभी हाथों में लालटेन लेकर पैदल मार्च करते हुए बिजली ऑफिस पहुंचे और जमकर नारे लगाए। भूपेश बघेल ने कहा कि यह विडम्बना है कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं और आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है। हमारी सरकार में कभी अकाल की स्थिति नहीं हुई, लेकिन साय सरकार से भगवान भी नाराज हैं, पानी तक नहीं गिर रहा है। जिस राज्य में कोयला उत्पादन होता है वहां बिजली कटौती हो रही है जबकि बिजली बिल देखकर लोगों को 440 वोल्ट का झटका लग रहा है।
Comment List