कांग्रेस प्रत्याशियों ने गोविंद डोटासरा से की मुलाकात, टिकट के लिए व्यक्त किया आभार
कई नेता प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में भी मौजूद रहेंगे
खींवसर सीट से घोषित प्रत्याशी रतन चौधरी और सवाई सिंह चौधरी डोटासरा से मिले और टिकट के लिए भरोसा जताने पर आभार जताया।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए टिकट जारी करने के बाद प्रत्याशी पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा से मुलाकात करने पहुंचे। कई प्रत्याशियों ने डोटासरा से उनके आवास पर मुलाकात कर टिकट दिलाने के लिए आभार जताया। खींवसर सीट से घोषित प्रत्याशी रतन चौधरी और सवाई सिंह चौधरी डोटासरा से मिले और टिकट के लिए भरोसा जताने पर आभार जताया। कई प्रत्याशियों ने डोटासरा से मुलाकात कर आभार जताया।
वंही टिकट सूची जारी होने के बाद कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची आने की संभावना है। स्टार प्रचारकों की सूची के साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही सभी 7 सीटों पर कांग्रेस की रैलियां, सभाएं और दौरे शुरू हो जाएंगे। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेता प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद बागी होकर निर्दलीय पर्चा भरने वालों की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। आगामी दिनों में कांग्रेस के दिग्गज नेता, पीसीसी पदाधिकारी, प्रभारी, पर्यवेक्षक आदि चुनावी क्षेत्रों में व्यस्त रहेंगे।
Comment List