कोरोना में शुरू की स्केचिंग, अब तक बनाए 150 से ज्यादा पेंसिल स्केच
अयोध्या के रामलला रहे आकर्षण का केंद्र
जवाहर कला केंद्र में 76 वर्षीय कलाकार प्रताप कुमार भाटिया की ओर से कला प्रदर्शनी शुरू हुई।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में 76 वर्षीय कलाकार प्रताप कुमार भाटिया की ओर से कला प्रदर्शनी शुरू हुई। सुरेख दीर्घा में 14 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 7 बजे तक प्रदर्शनी विजिटर्स के अवलोकनार्थ प्रदर्शित रहेगी, जहां 150 से अधिक पेंसिल स्केच प्रदर्शित किए गए हैं। इससे पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन जेकेके के वरिष्ठ लेखाधिकारी चेतन कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीजेपी नेता रवि नैयर मौजूद रहे। पहले दिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जीव और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रताप कुमार भाटिया ने बताया कि उन्होंने स्केचिंग की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में सिर्फ अपने खालीपन को दूर करने के उद्देश्य से पेंसिल उठाई और अपने पैशन को फॉलो करना शुरु कर दिया। अब तक वह विभिन्न कैटेगरी में स्केच बना चुके हैं जिनमें राजनेता, उद्योगपति, वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड, हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स, फल-सब्जियां, पशु-पक्षी व फेमस पर्सनैलिटीज के स्केच मुख्य हैं। इसके अलावा अयोध्या के रामलला का स्केच प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहा। भाटिया ने अपने स्केच में जीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रामलला व कुछ पशुओं के स्केच डार्क पेंसिल से तैयार किए गए हैं।
Comment List