10वीं-12वीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा में बड़े फर्जीवाडे़ का खुलासा
आलमसर के सरकारी स्कूल में 20 डमी अभ्यर्थी पकड़े, 10वीं की हिंदी परीक्षा में तीन नाबालिग निरुद्ध, 16 गिरफ्तार
जांच और चैकिंग के दौरान वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे 11 छात्र व 9 छात्राओं सहित कुल 20 डमी अभ्यर्थियों को दस्तयाब किया गया।
जयपुर,बाड़मेर। बाड़मेर जिले के धनाउ थाना इलाके स्थित एक गर्वमेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल में चल रहे 10 और 12वीं के स्टेट ओपन परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देते हुए पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है। 10वीं हिंदी की परीक्षा में 19 डमी अभ्यर्थी व 12वीं जीव विज्ञान की परीक्षा में एक डमी अभ्यर्थी को पकड़ा गया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि धनाउ थाना इलाके के आलमसर गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन का परीक्षा केंद्र है, जहां शुक्रवार को कक्षा 10वीं की हिंदी विषय व कक्षा 12वीं की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केन्द्र अधीक्षक जबर सिंह को संदेह होने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची। जांच और चैकिंग के दौरान वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे 11 छात्र व 9 छात्राओं सहित कुल 20 डमी अभ्यर्थियों को दस्तयाब किया गया।
वास्तविक अभ्यर्थी अमेद अली शाह निवासी आलमसर के स्थान पर परीक्षा देते डमी अभ्यर्थी शौकत खान निवासी आलमसर, हुजूर निवासी बामनोर के स्थान पर सबोज खान निवासी दीनगढ़, मिठन शान निवासी आलमसर की जगह हनीफ निवासी दीनगढ़, सफूरा निवासी बामनोर की जगह नसीबा निवासी दीनगढ़, बेगु निवासी बामनोर की जगह इज्जत निवासी दीनगढ़, दरिया निवासी पुंजासर की जगह ममता मेघवाल निवासी बामनोर, परमेश्वरी निवासी मगरा चौहटन की जगह सुशीला निवासी राणासर कला, रानी खान निवासी इब्रे का पार की जगह जरीना निवासी आलमसर, शंकर लाल निवासी भाउडा खारी की जगह सुरेश कुमार निवासी राणासर कलाए खीया राम निवासी खेडा दीनगढ़ की जगह फूसाराम जाट निवासी दीनगढ़, हनुमानराम जाट निवासी श्रीरामवाला की जगह हनुमानराम निवासी रामदेरीया एकल थाना बाखासर को गिरफ्तार किया गया। हबीब खान निवासी आलमसर की जगह शरीफ खान निवासी दीनगढ, विरधा राम मेघवाल निवासी गोहड का तला रोल की जगह केवाराम मेघवाल निवासी आगीनशाह की ढाणी थाना धनाउ, राणाराम सुथार निवासी बाकासर आलमसर की जगह स्वरुप जांगिड़ निवासी बाकासर आलमसर, लुणी देवी निवासी बामनोर की जगह बसन्ती निवासी बामनोर एवं पार्वती जाट निवासी प्रेमनगर नेतराड़ की जगह डमी अभ्यर्थी चन्द्रा जाट निवासी प्रेमनगर नेतराड को गिरफ्तार किया। चांदनी निवासी पावडो का तला धनाउ की जगह डमी नाबालिग अभ्यर्थी, धनी निवासी आलमसर की जगह डमी नाबालिग अभ्यर्थी एवं इकबाल निवासी आलमसर की जगह डमी नाबालिग अभ्यर्थी को निरुद्ध किया।
12वीं जीव विज्ञान परीक्षा में एक गिरफ्तार
रायचन्द राम जाट निवासी श्रीरामवाला की जगह डमी अभ्यर्थी गोगा सिंह निवासी नेहरो का वास को कक्षा 12वीं विषय जीव विज्ञान की परीक्षा देते पकड़ा।
Comment List