सतर्कता से आम नागरिक बन सकता है देश का प्रथम सिपाही : दवे
कारगिल विजय ज्ञान यात्रा 2024 का किया स्वागत
यह यात्रा जयपुर से होकर यह श्रीगंगानगर, अमृतसर, जम्मू और कश्मीर होते हुए द्रास कारगिल पहुंचकर सम्पन्न होगी।
जयपुर। सेवानिवृत्त कैप्टन मीरा दवे ने कहा कि यह देश जितना सैनिकों का है उतना ही आम आदमी का भी है। आमजन अपनी जागरूकता और सतर्कता से देश का प्रथम सिपाही बन सकता है। वे ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से जेएलएन मार्ग पर स्थित एक आर्ट गैलरी में सेना पर सियायत विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के बहादुर सैनिकों ने अपने त्याग और बलिदान से देश को विजयी बनाया। परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा और कारगिल में शहीद हुए सभी सैनिकों की अभूतपूर्व वीरता का भी उन्होंने जिक्र किया। दूसरे सत्र में सेवानिवृत्त मेजर जनरल अनुज माथुर, स्तंभकार सिद्धार्थ दवे और वरिष्ठ अधिवक्ता रमन नंदा ने चर्चा की।
वक्ताओं ने आर्मी को राजनीतिक विवादों से दूर रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एसएस अग्रवाल ने की। कार्यक्रम से पूर्व सूरत से कारगिल जाने वाली कारगिल विजय ज्ञान यात्रा 2024 का भी स्वागत किया गया। फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि यात्रा कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कैप्टन मीरा दवे और सिद्धार्थ दवे ने अपनी कार से शुरू की। यह यात्रा जयपुर से होकर श्रीगंगानगर, अमृतसर, जम्मू और कश्मीर होते हुए मद्रास पहुंचकर सम्पन्न होगी।
Comment List