Stock Market Update : बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 145.52 अंक और निफ्टी 84.55 अंक उछला
विश्व बाजार के नकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर तेल एवं गैस, ऊर्जा, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार फिर नए शिखर पर पहुंच गया।
मुंबई। विश्व बाजार के नकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर तेल एवं गैस, ऊर्जा, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार फिर नए शिखर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.52 अंक की तेजी के साथ 80,664.86 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.55 अंक चढ़कर 24,586.70 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 47,960.94 अंक और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत बढ़कर 54,128.65 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4168 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2036 में लिवाली जबकि 2004 में बिकवाली हुई वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में तेजी जबकि 15 में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के सोलह समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे तेल एवं गैस 2.32, कमोडिटीज 0.23, सीडी 0.63, ऊर्जा 1.61, एफएमसीजी 0.57, वित्तीय सेवाएं 0.51, हेल्थकेयर 1.00, दूरसंचार 0.96, यूटिलिटीज 1.09, ऑटो 0.84, बैंकिंग 0.46, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.23, धातु 0.26, पावर 0.78, रियल्टी 1.40 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.26 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.19, जर्मनी का डैक्स 0.13, जापान का निक्केई 2.45 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.52 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.09 प्रतिशत की बढ़त रही।
Comment List